दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री सीला दीक्षित का निधन।


दिल्ली को लोगों का दिल बनाने वाली.... महिला शक्ति की मिसाल भूतपूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती शीला दीक्षित जी लम्बे समय से बीमार  थी ओर आज उनका निधन हो गया ये देश की राजनीति की एक अलग पहचान थी इन्होंने अपने राजनीतिक जीवन मैं देश की भलाई के लिए अनेको काम किए जिन्हें गिना नहीं जा सकता ।दिल्ली में वो सब किया जिससे सभी वर्गों का भला हो सके ।