अमरोहा: सिपाही का DGP के नाम सुसाइड नोट, लिखा- साहब मेरी जान व्यर्थ न जाए।


*अमरोहा: सिपाही का DGP के नाम सुसाइड नोट, लिखा- साहब मेरी जान व्यर्थ न जाए*


पंकज ने अपने सुसाइड नोट में किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहराया है. उसने सिर्फ ड्यूटी सिस्टम से तंग आकर सुसाइड की बात लिखी है.


सुसाइड नोट में मृतक पंकज ने अपनी मौत के लिए ख़राब ड्यूटी सिस्टम को जिम्मेदार ठहराया है. उसने लिखा है कि ड्यूटी सिस्टम ठीक न होने की वजह से वह मानसिक रूप से कमजोर हो गया है. लिहाजा वह आत्महत्या करने जा रहा है. उसने सुसाइड नोट में डीजीपी से गुहार भी लगाई है कि उसका जान देना बेकार नहीं जाएगा और ड्यूटी सिस्टम में सुधर करे उस जैसे तमाम कर्मचारियों की जिंदगी बचाएंगे.