चैयरमैनी मे बीजेपी के खिलाफ वोट करने का खमियाजा भूगत रहे है ईदगाह कालोनी निवासी


यूसुफ़ खान


कांग्रेस जिला महासचिव महताब पठान 


 और जिन प्रत्याशीयो के लिए वोट और सपोर्ट किया लगता है  आज वे लुप्त हो गए कोई सुध लेने को तैयार नही है ऐसे मे क्या करे कालोनी निवासी आज दूषित पानी पीने को मजबूर है क्योंकि वर्षो से बन रही पानी की टंकी निर्माण रुका हुआ है चुनाव के समय मे वोट लेने वाले और बड़े बड़े वादे करने वाले आज कहा है नाली खडंजे टूटे पड़े  लगभग  25  गांव  से जोड़ने वाला ईदगाह रोड आज बद हाल है जगह जगह गड्ढे ही गड्ढे है गारा कीचड़ होने की वजह से मुरादनगर से सटे हुए ग्रामीण बाजार मे खरीदारी करने से कर रहे है परहेज बाजार मे भी पड़ रहा है असर बार बार सिकायत करने के बावजूद अभी कोई सुध लेने वाला नही है इन गरीब कालोनी निवासीयो की तरह तरह की बीमारीयो से पीड़ित हो रहे है और गरीब परिवार सरकारी लाभ से भी वंचित है अगर गरीब परिवार  सरकारी  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाते है तो वहा भी  बहार से लिख देते है दवाई मेरी हाथ जोड़कर गुजारिश है हमारे जिले के सम्बन्धित अधिकारी एक बार ईदगाह कालोनी का दौरा करने की मेहरबानी करे