गाज़ियाबाद मेहरबान मलिक संवाददाता मुरादनगर
मुरादनगर थाना क्षेत्र के प्रीत विहार कॉलोनी में रहने वाले द्वारका के बेटे कैलाश की पत्नी दीपा उम्र 30 वर्ष ने अपनी बेटी रीना वह अपने बेटे ललित 5 साल को लेकर केरोसिन छिड़ककर की आत्महत्या की जिसमें दीपा वह उसकी बेटी रीना की मौके पर ही मृत्यु हो गई और उनका बेटा ललित आग से झुलस गयाथाना प्रभारी व तहसीलदार मोदीनगर मौके पर पहुंचे दोनों की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा पूरा मोहल्ला घटना से सहमा हुआहै अभी तक आत्मदाह की कोई भी वजह पता नहीं लग पाई है
एक माँ ने ही की अपने बच्चों की हत्या ।