ग्राम नाहल ज़िला ग़ाज़ियाबाद में तालीम -ओ-तरक़्क़ी तंज़ीम की ज़ानिब से भारत सरकार के सर्व शिक्षा अभियान के तहत स्कूल चलो अभियान रैली का आयोजन किया गया।जिसमे सभी मदरसों व स्कूलों ने तथा अध्यापको ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।रैली का शुभारंभ ग्राम प्रधान हाजी मनव्वर द्वारा किया गया।रैली प्राथमिक विद्यालय नाहल बस स्टैंड से चलकर समस्त गांव में होते हुए उर्दू मीडियम मकतब नाहल में समाप्त हुई ।
यह रैली तालीम-ओ-तरक़्क़ी तंज़ीम नाहल की ज़ानिब से की गई । यह तंज़ीम ग्राम नाहल में शिक्षा एवं स्वास्थ्य के लिए काम कर रही हैं । रैली में तंज़ीम के साथी रिज़वान अली,मास्टर ज़ाकिर हुसैन,हाफिज आरिफ, शाहफहद,वसीम अहमद, ज़ुबैर अहमद, सोयब एडवोकेट, वसीम एडवोकेट, मुरसलीन एडवोकेट,मास्टर रिज़वान, मास्टर अनीस,चाहत भाई तथा ग्राम के सभी सम्मानित व्यक्तिओ ने हिस्सा लिया
ग्राम नाहल ज़िला ग़ाज़ियाबाद में तालीम -ओ-तरक़्क़ी तंज़ीम की ज़ानिब से भारत सरकार के सर्व शिक्षा अभियान के तहत स्कूल चलो अभियान रैली का आयोजन किया गया।