गाज़ियाबाद रिपोर्ट रोजुदीन ,मेहरबान मलिक
थाना मुरादनगर क्षेत्र की कृष्णा कालोनी मोहल्ला कोहली पुरा में मोनू कोरी अपने परिवार के साथ कृष्ण के मकान में किराये पर रहता है
आज सुबह लगभग 5 बजे बच्ची नेन्शी कमरे में सोई हुई थी अचानक से लेंटर की ईंट टूट कर नेन्शी के ऊपर गिर गई जिससे वो गम्भीर रूप से घायल हो गयी बच्ची को नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया जहाँ डॉक्टरो ने बच्ची को मृत घोसित कर दिया इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है बच्ची मोनू कोरी की इकलौती सन्तान थी बताया जा रहा है कि मकान की हालत काफी दिनों से जर जर थी सूत्रों के अनुसार पुलिस प्रशासन घटना स्थल पर नही पहुँची।
मकान की छत टूट कर गिरने से आठ वर्षीय बच्ची की मौत।