मुरादनगर के पवन बजाज शोरूम पर प्लेटिना 110h ओर का हुआ भव्य उद्घाटन।


मुरादनगर: रीताप्रसाद
मुरादनगर के पवन बजाज शोरूम पर प्लैटिना 110Hगियर और सीटी 100 का भव्य उद्घाटन किया गया । बजाज प्लैटिना 110 H गियर एयर कूल्ड इंजन के साथ पावर प्रोड्यूस करता है। इसमें 11 लीटर का तेल का टैंक है । इसका रोड प्राइस 67050 है। बजाज सीटी 100, 115cc एयर कूल्ड इंजन के साथ पावर देता है इसमें 10.5 लीटर का पेट्रोल टैंक है। इसका ऑफिशियल माइलेज 104 किलोमीटर पर आवर है और इसकी कीमत 53995 है । यह दोनों मोटरसाइकिल किस्तों पर भी उपलब्ध है । यह बजाज के बेहतरीन उत्पादों में से एक है। इस उद्घाटन के शुभ अवसर पर पवन बजाज शोरूम के सेल्स मैनेजर रविंद्र कुमार , वर्कशॉप मैनेजर पवन सभी स्टाफ के साथ उपलब्ध थे । जिन्होंने मोटरसाइकिल की जानकारी लोगों को दी। इस उद्घाटन के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ विमल कुमार , अजीत प्रधान, रिंकू ,आशू चौहान, सचिन डागर , प्रिंस जडवल इत्यादि के साथ काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।