शराब की तस्करी करने वाले दो शातिर बदमाशों को28 पैटी 1344 पव्वे सहित मुरादनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया


ग़ाज़ियाबाद रिपोर्ट रोजुदीन


सुधीर कुमार सिंह , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद के आदेशानुसार अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक मुरादनगर ओम प्रकाश सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा चेकिंग के दौरान  व मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त गण नितिन शर्मा पुत्र धर्मपाल शर्मा निवासी बुढाना रोड मुजफ्फरनगर  को मय वरना गाड़ी नंबर  यूपी 16 ए यू  9346  , जिसके कब्जे से  गाड़ी में रखे 14 पेटी (672 पव्वे) हरियाणा मार्का की अंग्रेजी शराब नाजायज बरामद हुए एवं भूपेंद्र पुत्र महावीर निवासी धोधाडिया थाना , जिंद (हरियाणा)  मय गाड़ी स्कॉर्पियो बिना नंबर के जिसके कब्जे से 14 पेटी (672 पव्वे ) हरियाणा मार्का की अंग्रेजी शराब रात्रि 10: 50 बजे पङाव, बस स्टैंड , मुरादनगर से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त गण के खिलाफ थाना मुरादनगर पर मु०अ०स० 617/19 धारा 6063/72 आबकारी अधिनियम व मु . अ . स. 618/19  धारा  60/63/72 आबकारी अधि० पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया। दोनो शातिर किस्म के अपराधी हैं।


Popular posts
नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन मुरादनगर (नीमा )द्वारा जल्द ही कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने , समाज एवं जनमानस को जागरूक करने के लिए
प्रतिबंधित मांस की तस्करी करने वाला शातिर अभियुक्त गाड़ी सहित गिरफ्तार।
Image
जिला चेयरमैन दानिश सैफी व शहर चेयरमैन मोहम्मद गुड्डू के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री बरकतुल्ला खान साहब की पुण्यतिथि मनायी
Image
मुरादनगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर गैंग के छह बदमाशो को किया गिरफ्तार
Image
समस्त क्षेत्रवासियों को विजय शर्मा मानव अधिकार युवा संगठन की ओर से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
Image