ग़ाज़ियाबाद रिपोर्ट रोजुदीन
सुधीर कुमार सिंह , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद के आदेशानुसार अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक मुरादनगर ओम प्रकाश सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा चेकिंग के दौरान व मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त गण नितिन शर्मा पुत्र धर्मपाल शर्मा निवासी बुढाना रोड मुजफ्फरनगर को मय वरना गाड़ी नंबर यूपी 16 ए यू 9346 , जिसके कब्जे से गाड़ी में रखे 14 पेटी (672 पव्वे) हरियाणा मार्का की अंग्रेजी शराब नाजायज बरामद हुए एवं भूपेंद्र पुत्र महावीर निवासी धोधाडिया थाना , जिंद (हरियाणा) मय गाड़ी स्कॉर्पियो बिना नंबर के जिसके कब्जे से 14 पेटी (672 पव्वे ) हरियाणा मार्का की अंग्रेजी शराब रात्रि 10: 50 बजे पङाव, बस स्टैंड , मुरादनगर से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त गण के खिलाफ थाना मुरादनगर पर मु०अ०स० 617/19 धारा 6063/72 आबकारी अधिनियम व मु . अ . स. 618/19 धारा 60/63/72 आबकारी अधि० पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया। दोनो शातिर किस्म के अपराधी हैं।