रिपोर्ट रोजुदीन
नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन मुरादनगर।
अजीत पाल ,पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार
श्री पाल, पी सी सी सदस्य मुराद नगर
डॉक्टर राजपाल तोमर, नीमा अध्यक्ष मुरादनगरने शानदार तरीके से देवी अहिल्या बाई होलकर कावड़ सेवा संघ बस स्टैंड मुरादनगर, पर कांवड़ यात्रा हेतु निशुल्क चिकित्सा शिविर का का उद्घाटन संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया ।
इस अवसर पर नगर महासचिव नीमा मुरादनगर डॉक्टर फहीम सैफी ने कहा कि जब तक कावड़ यात्रा चल रही है, प्रतिदिन नीमा के डॉक्टर अपनी अपनी सेवाएं शिविर में देते रहेंगे।
उदघाटन समारोह में उपस्थित , डॉ राजपाल तोमर,, डॉ फहीम सैफी, डॉ नोशाद सैफी, डॉ राशिद, डॉ मुशर्रफ, डॉ खालिद, , डॉ सचिन, डॉ संजय और देवी अहिल्या बाई होलकर कांवड़ सेवा समिति के सदस्य उपस्थित थे।
शिव भक्तों की सेवा में नीमा एसोसिएशन ,किया निःशुल्क चिकित्सा शिविर का उदघाटन।