लोनी ,रिपोर्टर यूसुफ़ खान
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने सर्व शिक्षा अभियान के तहत वितरित की स्कूली ड्रेस और किताब, कहा 'पढ़ेगा लोनी तभी तो बढ़ेगा लोनी'।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 1 जुलाई से 31 जुलाई तक सर्व शिक्षा अभियान के तहत स्कूल चलो अभियान को पूरे जोरों-शोरों से प्रदेशभर में चलाया जा रहा है। लोनी *विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने भी शिक्षा के प्रति प्रदेश सरकार के अभियान को लोनी में चलाते हुए प्राथमिक विद्यालय निठौरा में अपने *प्रतिनिधि पंडित ललित शर्मा के साथ* सैकड़ों स्कूली बच्चों को ड्रेस, जूता व किताब वितरित कर शिक्षा से जुड़ें विचार साझा करते हुए शिक्षकों के साथ अभिभावकों से बच्चों को स्कूल जरूर भेजने का आग्रह किया।
लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने सर्व शिक्षा अभियान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बिना *किसी भेदभाव के सरकार सबको निशुल्क शिक्षा दे रही है जिसका हर तबके को लाभ उठाना चाहिए। सर्व शिक्षा अभियान की शुरूआत श्रद्धेय भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी ने इस उद्देश्य से की थी कि 6-14 साल के सभी बच्चों को मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा दिया जाए जो आज भारत की शिक्षा व्यवस्था में मील का पत्थर के रूप में स्थापित हुई है। आज लोनी के सरकारी विद्यालयों का ढांचागत से लेकर पढ़ाई के स्तर में भी पिछले कुछ सालों में अभूतपूर्व गति से हमने सुधार किया है क्योंकि किसी भी देश की सकल पूंजी उसके बच्चों की अच्छी शिक्षा पर निर्भर करती है अंतः हमारा प्रयास है कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्कूल चलो अभियान को सफल बनाएं और यह तभी संभव है जब अभिभावक शिक्षा के महत्व को समझे बच्चों का सुखद भविष्य स्कूल के रास्ते से तय होता है स्कूल के बाहर रहने से नहीं। शिक्षा शेरनी का वो दूध है जिसे पीकर कोई भी व्यक्ति विश्व के किसी भी कोने में सम्मान का हकदार होता है। आज से कुछ साल पूर्व तक ठंड के मौसम में भी हमारे बच्चों को जमीन पर बैठना पढ़ता था, गर्मी का सामना करना पढ़ता था। हमने संकल्प लिया कि सबसे पहले हम इस व्यवस्था को दुरूस्त करेंगे और आज उसमें हम कामयाब हुए है स्कूल में हमारे बच्चे डेस्क और पंखे के नीचे बैठते है। 14 लाख से अधिक आबादी होने के बाद भी लोनी में कोई भी डिग्री कॉलेज नहीं था लेकिन शिक्षा को प्राथमिकता पर रखते हुए हमने कार्य किया और आज लोनी को दो डिग्री कॉलेज मिलें और एक आईटीआई का निर्माण चल रहा है। आज लोनी के छात्र पूरे देश में लोनी का नाम रोशन कर रहे हैं चाहे वो देश की प्रतिष्ठित परीक्षा यूपीएसएसी हो, नीट हो या फिर खेल-कूद का क्षेत्र मौजूदा सरकार ने बच्चों के सर्वांगिण विकास की जिम्मेदारी ली है जिसे बखूबी निभाया जा रहा है। इसलिए सभी अभिभावक से निवेदन है कि वो अपने सभी बच्चों को स्कूल अवश्य भेंजें।* विधायक ने इस दौरान बच्चों को भी अपने आस-पास के बच्चों को स्कूल चलने के लिए प्रेरित करने को कहा। इस दौरान सीएससी प्रमुख डॉ. राजेश तेवतिया और स्कूल के अध्यापकों ने अभिभावकों को जागरूक किया। वहीं किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष चौधरी सत प्रकाश निठोरा प्रधान चाहत राम नेताजी, भाजपा नेता डॉ रंजीत, सोनू बैसला, मंडल महामंत्री युवा नेता विकास मावी, दीपेश शर्मा, डंपी ठाकुर ने भी बच्चों और अभिभावकों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया।