जमकर हुई बारिश से मुरादनगर थाना सहित पूरा शहर हुआ जलमग्न ।



गाज़ियाबाद रिपोर्ट रोजुदीन
थाना मुरादनगर क्षेत्र के कस्बा व आसपास में हुई तेज बारिश से जलमग्न हो गया शहर की कई कालोनी में बढ़ जैसे हालात पैदा हो गए जिससे शहर वासी डरे हुए हैं वही कालोनी वासियो का कहना है की नालो की सही ढंग से साफ सफाई नही हुई जिस कारण पानी की निकाशी नही हो पाई जिस वजह से रास्तो ओर घरों में पानी भर गया और बढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं अगर बरसात से पहले नगर पालिका पानी की निकासी के लिए साफ सफाई पर ध्यान देता तो सब कुछ ठीक होता यही हाल मुरादनगर थाने का भी है जहाँ बारिश से हवालात मालखाना व कम्प्यूटर कक्ष व थाना प्रभारी के निवास पर भी पानी भर गया  वही विकाश खण्ड मुरादनगर के कैम्पस में दो से तीन फीट पानी भरा गया है जहाँ पानी की कोई निकाशी ही नही हैं जिससे बाढ़ जैसे हालात बने हुए है वहाँ रह रहे परिवार घर छोड़ने को मजबूर हैं