तीन तलाक का एक और मामला फिर सामने आया।

     रिपोर्ट यूसुफ़ खान।                                                                   जनपद गाजियाबाद के थाना निवाड़ी क्षेत्र के गांव सुहाना के रहने वाले नौशाद ने अपनी बेटी रुखसार की शादी इमरान पुत्र मोबीन निवासी सलाई जनपद हापुड़ के साथ दिनांक 1, 8,2018 को इस्लामी रीति-रिवाज के साथ बड़ी धूमधाम के साथ की थी और अच्छा खासा दहेज भी दिया था मगर दहेज के लोभियों की निगाह सातवां आसमान छू रही थी वह आये दिन उसके साथ मार पिटाई ओर तरह तरह की यातनाएं देने लगें रुखसार ने दिनाँक 5,7,2019को एक फूल सी बेटी को जन्म दिया इमरान के परिवार वाले रुखसार को मनहूस तो तू एक ही बहुत थी हमारी छाती पर तूने यहाँ और मनहूस लाकर बैठा दी इमरान के परिजनों ने रुखसार से अपने परिवार वालो से इसके छुचक मैं तीन लाख रूपये नगद ओर एक सिफ्ट डिज़ायर कार के की मांग की जब रुखसार ने अपने ससुराल वालों से कहा कि मैं गरीब परिवार की बेटी हुँ आपको यहाँ सब कहा से लाकर देगे इतना सुनकर इमरान के परिवार वाले आग बबूला हो गए दिनांक14,8,2019को मारपीट कर रुखसार घर से निकल दिया जब यह बात जब उसने अपने परिवार वालो को सुनाई तो रुखसार के परिवार वालो ने इमरान के परिवार वालों से हम अपने आप बात कर लेंगे दिनाँक 17,8,2019समय लगभग तीन बजे इमरान अपने कुछ साथियों के साथ सुहाना आया ओर रुखसार के साथ मारपीट करने लगा ओर मेने तुझे तलाक दिया शोरशराबा सुनकर घर व आसपास के लोगों वहाँ पहुंचे तो इमरान ने तमंचे से फायरिंग करके भागने लगा वहाँ पर मौजूद लोगों ने उसे पकड़ कर पुलिस को सौप दिया।जब पीड़ित परिवार ने उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया तो पुलिस ने उन्हें यह कहकर टला दिया कि फ़िलहाल अब तुम मारपीट की तहरीर देकर चले जाओ कल इस पर मुकदमा दर्ज करेंगे दिनांक18,8,2019की सुबह को पीड़ित परिवार मुकदमा दर्ज कराने पहुंच तो धारा 151के तहत मुकदमा पंजीकृत करके चालान कर दिया जब पीड़ित परिवार ने उसका विरोधी किया तो पुलिस ने तलाक का मुकदमा दर्ज करने से इनकार कर दिया पुलिस का यह जवाब सुनकर थाने मैं पहले से ही मौजूद किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं पीड़ित महिला के साथ मिलकर धरने प्रदर्शन  बैठ गए और जब तक इस पीड़िता का मुकदमा दर्ज नही होगा इसी प्रकार धरने पर बैठे रहेंगे थाना अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने किसानों को समझ बूझकर संतान की ओर मुकदमा दर्ज कर उचित  कार्यवाही करने का भी आस्वासन भी दिया।


Popular posts
नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन मुरादनगर (नीमा )द्वारा जल्द ही कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने , समाज एवं जनमानस को जागरूक करने के लिए
मुरादनगर में आज गांधी संकल्प पदयात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ो की संख्या में लोगो ने भाग लिया।
Image
जिला चेयरमैन दानिश सैफी व शहर चेयरमैन मोहम्मद गुड्डू के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री बरकतुल्ला खान साहब की पुण्यतिथि मनायी
Image
मुरादनगर विधायक अजीत पाल ने जनसंख्या नियंत्रण कानून की पदयात्रा विशाल रैली का किया स्वागत
Image
मुरादनगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर गैंग के छह बदमाशो को किया गिरफ्तार
Image