रिपोर्ट रोजुदीन
आज मौलाना आजाद जवाहर पब्लिक स्कूल ईदगाह मुरादनगर मे पुरस्कार एवम् प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया कांग्रेस नेताओ ने कहा कि उत्तर प्रदेश मे स्व राजीव गांधी की 75 जयंती के उपलक्ष्य मे यूपी के 75 जिलो मे सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता रखी गई थी प्रत्येक जिले मे 60 पुरस्कार रखे गए थे जिला गाजियाबाद से 978 छात्र छात्रओ ने प्रतियोगिता मे भाग लिया था मुरादनगर से मौलाना आजाद जवाहर पब्लिक के स्कूली 113 बच्चो ने भाग लिया था जिसमे 23 बच्चे पुरस्कार के लिए चुने गए काग्रेंस नेताओ ने कहा 23 बच्चो का पुरस्कार के लिए चुने जाना मुरादनगर के लिए गर्व की बात है इस अवसर पर सभी टीचर्स को भी मुरादनगर कांग्रेसियो ने अपनी तरफ से पुरस्कार देकर सम्मानित किया और कहा इन 23 बच्चो का चुने जाने मे स्कूल टीचर्सो का बहुत बड़ा योगदान है छुट्टी के दिन भी प्रतियोगिता मे भाग लेने के लिए अपने छात्र छात्रओ को जागरूक किया प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले जो बच्चे पुरस्कार से चुक गए थे उन्हे भी प्रमाण पत्र दिए गए और स्कूल प्रबंधक चौधरी हुसैन मौलाना आजाद जवाहर पब्लिक स्कूल का आभार प्रकट किया इस मौके पर
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य अभय त्यागी (राजू ) नगर अध्यक्ष श्री पाल सिंह जिला महासचिव महताब पठान जिला महासचिव जनार्दन निम्मी कांग्रेस पार्षद सादाब ईलाही कुरैशी वरिष्ठ नेता नूर कुरैशी सेवादल के पूर्व नगर अध्यक्ष महबुब हसन नगर उपाध्यक्ष सलीम अल्वी नगर महासचिव सईद नेता जी नगर उपाध्यक्ष अकरम सलमानी नगर सचिव आमिर मलिक मोहसीन अली जी नगर काग्रेंस प्रवक्ता दीपक शर्मा आदि उपस्थित रहे