मुरादनगर ब्लॉक के गाँव शहजादपुर के जंगल मे आवारा सांड के हमले मे घायल किसान उमेश त्यागी की उपचार के दोरान दिल्ली के जीटीबी अस्पताल मे मृत्यु होने से गुस्साये सैकड़ो किसानो के साथ आज मुरादनगर थाने मे दिया धरना ।तथा तहसीलदार मोदीनगर को माननीय मुख्यमंत्री जी के प्रेषित
मृतक किसान के आश्रितों को मुआवजे व आवारा पशुओं से निजात दिलाने की मांग के लिये दिया ज्ञापन धरना देने वालो मे मुख्य रूप से हाजी परवेज चौधरी पूर्व पार्षद व नगर अध्यक्ष समाजवादी विकास यादव जिला पंचायत सदस्य पति मुन्नी त्यागी सरना नीरज प्रधान सरना प्रदीप प्रधान शहजादपुर महेश त्यागी कुलदीप त्यागी प्रदीप त्यागी भूपेन्द्र त्यागी तथा सैकड़ो किसान रहै शामिल
आवारा साँड़ के टक्कर मारने से मोत होने पर मुरादनगर थाने मैं किसानो ने किया धरना प्रदर्शन