गाज़ियाबाद रिपोर्ट रोजुदीन
यतेंद्र पुत्र विजयपाल निवासी गली नंबर 24 ब्रज विहार मुरादनगर द्वारा सूचना दी गई कि ग्राम बसंतपुर सेथली कट के पास दो अज्ञात बदमाशों द्वारा उसका मोबाइल छीन कर दुहाई की तरफ को भागे हैं जिस की घेराबंदी मुरादनगर पुलिस द्वारा की गई दुहाई के पास चौराहे पर चेकिंग कर रहे चौकी इंचार्ज वर्धमान पुरम द्वारा बदमाशों को पहचान कर रोकने का प्रयास किया गया तो बदमाशों द्वारा उन पर जान से मारने की इरादे से फायर किया और दुहाई से नवीपुर पुलिया राज वाहे की पटरी होते हुए भाग लिए पुलिस द्वारा पीछा करके घेराबंदी करके ग्राम सुल्तानपुर के जंगल में बदमाशों को घेर लिया बदमाशों द्वारा अपने आप को घिरा देख पुलिस की जीप पर फायर किया और जंगल के रास्ते भागने लगे पुलिस द्वारा अदम साहस का परिचय देते हुए अपने बचाव में फायरिंग की गई जिससे अभियुक्त रियाजू उर्फ रियाजुद्दीन पुत्र श्री यामीन निवासी ग्राम भूड़बराल थाना परतापुर मेरठ के पैर में गोली लगी इसका एक साथी रात्रि वह जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गया है कांबिंग किए जाने पर नहीं मिला अभियुक्त रियाजुद्दीन के पैर में गोली लगने से घायल हो गया है जिसे उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया अभियुक्त के कब्जे से लूटा गया मोबाइल एक तमंचा 315 बोर वह कारतूस एक मोटरसाइकिल घटना में प्रयुक्त स्प्लेंडर चोरी की बरामद हुई है अग्रिम कार्रवाई की जा रही है
मुरादनगर पुलिस और बदमाशो के बीच मुठभेड़ एक बदमाश गोली लगने से घायल।