मुरादनगर पुलिस और बदमाशो के बीच मुठभेड़ एक बदमाश गोली लगने से घायल।


गाज़ियाबाद रिपोर्ट रोजुदीन
 यतेंद्र पुत्र विजयपाल निवासी गली नंबर 24 ब्रज विहार मुरादनगर द्वारा सूचना दी गई कि ग्राम बसंतपुर सेथली कट के पास दो अज्ञात बदमाशों द्वारा उसका मोबाइल छीन कर दुहाई  की तरफ को भागे हैं जिस की घेराबंदी मुरादनगर पुलिस द्वारा की गई दुहाई के पास चौराहे पर चेकिंग कर रहे चौकी इंचार्ज वर्धमान पुरम द्वारा बदमाशों को पहचान कर रोकने का प्रयास किया गया तो बदमाशों द्वारा उन पर जान से मारने की इरादे से फायर किया और  दुहाई से नवीपुर पुलिया राज वाहे की पटरी होते हुए भाग लिए पुलिस द्वारा पीछा करके घेराबंदी करके  ग्राम सुल्तानपुर के जंगल में बदमाशों को घेर लिया बदमाशों द्वारा अपने आप को घिरा देख पुलिस की जीप पर फायर किया और जंगल के रास्ते भागने लगे पुलिस द्वारा अदम साहस का परिचय देते हुए अपने बचाव में फायरिंग की गई जिससे अभियुक्त रियाजू उर्फ रियाजुद्दीन पुत्र श्री यामीन निवासी ग्राम भूड़बराल थाना परतापुर मेरठ के पैर में गोली लगी इसका एक साथी रात्रि वह जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गया है कांबिंग  किए जाने पर नहीं मिला अभियुक्त रियाजुद्दीन के पैर में गोली लगने से घायल हो गया है जिसे उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया अभियुक्त के कब्जे से लूटा गया मोबाइल एक तमंचा 315 बोर वह कारतूस एक मोटरसाइकिल घटना में प्रयुक्त स्प्लेंडर चोरी की बरामद हुई है अग्रिम कार्रवाई की जा रही है


Popular posts
नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन मुरादनगर (नीमा )द्वारा जल्द ही कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने , समाज एवं जनमानस को जागरूक करने के लिए
प्रतिबंधित मांस की तस्करी करने वाला शातिर अभियुक्त गाड़ी सहित गिरफ्तार।
Image
भारतीय जनता पार्टी पंडित लोकमन प्रधान की तरफ़ से सभी देशवांशियों दीपावली की ढेर सारी बधाई
Image
मुरादनगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर गैंग के छह बदमाशो को किया गिरफ्तार
Image
जिला चेयरमैन दानिश सैफी व शहर चेयरमैन मोहम्मद गुड्डू के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री बरकतुल्ला खान साहब की पुण्यतिथि मनायी
Image