रामलीला कमेटी, चुंगी नंबर 3 रावली रोड मुरादनगर द्वारा आयोजित 88वां भव्य रामलीला महोत्सव


 रिपोर्ट रोजुदीन                                                          रामलीला कमेटी, चुंगी नंबर 3 रावली रोड मुरादनगर द्वारा आयोजित 88वां भव्य रामलीला महोत्सव एवं भव्य मेला 2019 का भूमि पूजन  कमेटी के राजगुरु पंडित श्री गोपाल वशिष्ठ द्वारा कराया गया । जिसमें मुख्य अतिथि श्री विकास तेवतिया (अध्यक्ष , नगर पालिका परिषद, मुरादनगर)  रहे   तथा श्री राम लीला कमेटी के मार्गदर्शक पं दाता राम शर्मा, धर्म प्रकाश नेता जी,बुद्ध गोपाल जी, रोहताश कुमार जी,सतीश चंद मित्तल,परमानंद गर्ग आदि रहे। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष दीपक मित्तल ने कहा कि इस बार रामलीला में मंचन करने वाले कलाकार खास वृन्दावन नगरी से लाये गए हैं  जो नगर एवं ग्रामीण  जनता का मन मोह लेंगे ।इस बार भव्य मेले का आयोजन किया गया है तथा  दशहरे मेले में मुरादनगर में पहली बार दो पुतले रावण एवं मेघनाद  का दहन किया जाएगा। इस मौके पर कमेटी के महामंत्री मोहित  गर्ग,कोषाध्यक्ष अंकुर मित्तल ने कहा कि इस बार रामलीला में लोगो को पोलोथिन मुक्त  वातावरण  एवं स्वच्छता के लिये जागरूक किया जाएगा। इस अवसर पर मनोज शर्मा,  अरविंद भारती, विनोद जिंदल , अक्षय सिंघल, गोपाल  अग्रवाल, सुशील गोयल ,सुमित सिंघल , नीरज प्रधान , बोबी पंडित , विनय  कंसल,  अम्बरीश अलंकार,  राजू सक्सेना, मनोज गुप्ता, सुनील गर्ग ,
राजबहादुर जी,जयभगवान, मोहित मुण्डे कश्यप,प्रशांत खटिक, विपीन पैंगेवाले,संजीव त्यागी, विवेक प्रकाश गर्ग  तथा शहर के गणमान्य लोगों के साथ काफी संख्या में जनता उपस्थित रही ।


Popular posts
नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन मुरादनगर (नीमा )द्वारा जल्द ही कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने , समाज एवं जनमानस को जागरूक करने के लिए
मुरादनगर में आज गांधी संकल्प पदयात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ो की संख्या में लोगो ने भाग लिया।
Image
जिला चेयरमैन दानिश सैफी व शहर चेयरमैन मोहम्मद गुड्डू के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री बरकतुल्ला खान साहब की पुण्यतिथि मनायी
Image
मुरादनगर विधायक अजीत पाल ने जनसंख्या नियंत्रण कानून की पदयात्रा विशाल रैली का किया स्वागत
Image
मुरादनगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर गैंग के छह बदमाशो को किया गिरफ्तार
Image