गाज़ियाबाद रिपोर्ट रोजुदीन
सड़क पर पैदल चल रहे व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने रोदा मौके पर मौत ।
थाना मुरादनगर क्षेत्र दिल्ली मेरठ रोड पर बिजलीघर के सामने की घटना
हिमांशु उर्फ गोलू 27 वर्ष पुत्र सतप्रकाश निवासी गोपाल पुरम जीतपुर मुरादनगर सड़क पर पैदल चल रहे युवक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर मौके पर मौत परिवार में मचा कोहराम हिमांशु उर्फ गोलू की माँ ने बताया कि वह घर से कुछ सामान लेने के लिए जा रहा था मोहल्ले वालों ने बताया कि हिमांश के बड़े भाई की एक माह पूर्व मौत हो गयी थी अभी परिवार सदमे से बाहर आया भी नही था कि छोटे बेटे की भी मौत हो गई परिवार पर जैसे गमो का पहाड़ टूट पड़ा मौके पर पहंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया ।
बुझ गया घर का चिराग दीपावली की खुशियां बनी मातम।