रिपोर्ट आरिफ अब्बासी सेक्टर डेल्टा टू की आरडब्ल्यूए की आम सभा की बैठक का आयोजन सेक्टर डेल्टा टू के कम्युनिटी सेंटर में किया गया जिसकी अध्यक्षता भीम सिंह सिसोदिया जी ने व संचालन संजय भाटी द्वारा किया गया जिसमें सेक्टर के लगभग 400 लोगों ने भाग लिया और लोगों ने आगामी चुनाव के लिए चर्चा की
इस मौके पर सुधीर कसाना द्वारा सेक्टर के बाइलॉज के संबंध में अपने विचार रखें कि वह खुद प्रबंध कार्यकारिणी के सदस्य हैं लेकिन पूर्व में छल द्वारा कुछ संशोधन नियम जो किए गए उनके बारे में उन्हें भी जानकारी नहीं कभी उनको या किसी व्यक्ति को बैठक में नहीं बुलाया गया मनीष भाटी द्वारा बताया कि कई वर्षों से वह सेक्टर के निवासी हैं लेकिन ना तो कभी सेक्टर में किसी कार्यक्रम का आयोजन होता है ना ही कोई बैठक होती हैं और ना ही सदस्य बनाए जाते हैं
सेक्टर निवासी अजब सिंह प्रधान ने बताया कि सभी सेक्टरों में समय अनुसार चुनाव होते हैं सभी का कार्यकाल 2 वर्ष का है लेकिन सेक्टर डेल्टा टू में पिछले 10 वर्षों से कोई चुनाव संपन्न नही हुआ है जो लोकतंत्र के लिए खतरनाक है इस मौके पर आलोक नागर ने बताया कि आज तक आरडब्ल्यू ने पिछले 10 वर्षों में कोई आम सभा की बैठक नहीं की नहीं सेक्टर निवासियों को आय व्यय का ब्यौरा दिया है जबकि चुनाव में अपनी तरफ से एक पैनल की घोषणा कर दी है सेक्टर के पूर्व अध्यक्ष व महासचिव बैठक में बुलाने के बावजूद भी उपस्थित नहीं है रहे क्योंकि उनकी व्यवस्था पारदर्शी नहीं रही है समस्त बिंदुओं पर चर्चा होने के बा द आम सभा द्वारा सर्वसम्मति से निम्नलिखित प्रस्ताव पास किए गए
1- सेक्टर की आरडब्ल्यूए की प्रबंध कार्यकारिणी का कार्यकाल 5 वर्ष से घटाकर अन्य सेक्टरो की भांति 2 वर्ष का कर दिया गया है
2- प्रबंधन कार्यकारिणी के समस्त पदों पर चुनाव लड़ने के लिए जो 3 वर्ष की शर्त रखी गई थी उसको समाप्त कर दिया गया है सेक्टर की आरडब्ल्यूए का कोई भी सदस्य चुनाव लड़ने के लिए स्वतंत्र है व योग्य है
3 सेक्टर वासियों ने मांग की है कि अध्यक्ष व महासचिव 1 सप्ताह के अंदर आरडब्लूए के आय तथा व्यय के बारे को सार्वजनिक करें अन्यथा सेक्टरवाशी कानूनी कार्यवाही के लिए स्वतंत्र होंगे
4- सेक्टर वासियों ने यह प्रस्ताव पास किया है कि 1 सप्ताह के अंदर सेक्टर की आरडब्ल्यूए अध्यक्ष महासचिव अपनी सफाई पेश करें और संशोधित नियमों के साथ तुरंत निष्पक्ष चुनाव कमेटी का गठन करें अगर 1 सप्ताह के अंदर अध्यक्ष महासचिव अपनी सफाई पेश नहीं करते हैं वह चुनाव की घोषणा नहीं करते हैं तो सेक्टर वासी अन्य प्रबंध कार्यकारिणी के सदस्य उन्हें एक आम सभा बुला कर अग्रिम कार्यवाही करेंगे
इस बैठक में एडवोकेट भोपाल भाटी,अजीत शर्मा , रविंद्र भाटी, पीके मिश्रा ,योगेश चंदेला, बी पी सिंह,रिंकु भाटी ,राज सिंह मावी, महावीर कसाना, कैप्टन ओमप्रकाश, कर्नल अनुज, अनुरंजन सिंह,रविंद्र भाटी बोडाकी, आजाद विकल,पंकज सिंह, वेद प्रकाश शर्मा, नवीन चौधरी,वीरेंद्र शर्मा, पंकज त्यागी, धर्मवीर भाटी,महेंद्र उपाध्याय, राजेश , विजयपाल बैंसला, भीम सिंह प्रधान,विनीत पांडे, अशोक तिवारी, नीरा डागुर, अमरपाल सिंह, देवेंद्र शर्मा, रविंद्र भाटी ,दीप कसाना, टीके झा,उमेश भाटी एडवोकेट, कवर सिंह भाटी, विनीत गुप्ता ,अगम सिंह, शैलेश भाटी ,पीसी गुप्ता, राकेश टंडन जी ,मोहम्मद खालिद,गणेश कुमार, मनीषा गोयल, राजन चंदीला, सुधा कसाना, वीपी सिंह ,वीएस राय, प्रवेश कुमार, श्रीवास्तव जी काफी संख्या में सेक्टर वासी मौजूद रहे