गाज़ियाबाद। रिपोर्ट रोजुदीन
मुरादनगर थाना प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह गठित टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त अहराज पुत्र सलीम निवासी मोहल्ला व्यापारियान कस्बा थाना मुरादनगर गाजियाबाद नबी पुर पुलिया से 28/11/2019 को क्विड गाड़ी न UP14CX0139को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से ढाई सौ किलो मांस बरामद हुआ अभियुक्त के दो अन्य साथी राशिद पुत्र गाजू निवासी मोहल्ला व्यापारियांन कस्बा मुरादनगर नईम पुत्र कर्मइलाही निवासी मनिहारो वाली गली कस्बा थाना मुरादनगर जनपद गाजियाबाद जंगल में फसल का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए सीओ सदर अंशु जैन ने बताया अभियुक्त वह उसके अन्य साथी शातिर किस्म के मांस तस्कर हैं जो आवारा पशुओं को मौका पाकर उन्हें मारकर उनके मांस की तस्करी दिल्ली व अन्य जगहों पर करते हैं अभियुक्त गण के विरुद्ध थाना मुरादनगर में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है फरार हुए अन्य तस्करों की पुलिस तलाश कर रही है
प्रतिबंधित मांस की तस्करी करने वाला शातिर अभियुक्त गाड़ी सहित गिरफ्तार।