इंडिया अचीवमेन्ट अवार्ड का होने जा रहा हैं आग़ाज़।


रिपोर्ट आरिफ अब्बासी
न्यू दिल्ली आर्ट डेविल कल्चरल सोसाइटी और नायपा, नेशनल यूथ प्रमोटर्स एसोसिएशन कि और से इंडिया अचीवमेन्ट अवार्ड 2019 सम्मान समारोह का आयोजन 15 दिसम्बर को किया जा रहा है  ।
जिसमे देश के होनहार कलाकरो को इंडिया अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। ये वो लोग है जो अपने कार्य से समय समय पर सामाजिक और आर्थिक रुप से समाज की सेवा करते रहें हैं , फिर चाहे वो  हमारे कलाकार हो या मॉडल हो या फिर सामाजिक कार्यकर्ता हो।
इन सब लोगो का समाज को ससक्त बनाने मे एक मह्त्वपुर्ण योगदान रहा है ।
देश के अलग अलग राजियो से लगभग साठ कलाकारो को सम्मानित किया जाएगा ।
प्रोग्राम का आयोजन दा इण्डियन सोसाइटी ऑफ़ इंटरनेशनल लॉ , मे किया जाएगा ।
प्रोग्राम में मुखिय अतिथि के रूप में बी .जे .पी अश्विनी कुमार चौबे, हेल्थ मिनिस्टर  , ऑस्कर फर्नांडिस कांग्रेस पुर्व मिनिस्टर ,  रामदास बंडु आठवले, केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री, राकेश राजपूत बॉलीवुड फिल्म एक्टर , आदि हस्तिया कलाकारों को सम्मानित करेंगी।
इसके अलावा आदित्य राजपूत प्रेसिडेंट नायपा , आरिफ कुरेशी प्रेसिडेंट आर्ट डेविल , पवन कुमार अग्रवाल, रिषब अग्रवाल अकत्वा आर्ट फाऊंडेशन, शाहीन हुस्सैन, मोहसिन खान, पीयुष शर्मा एम.बी. फाऊंडेशन आदि उपस्तिथ रहेंगे ।


Popular posts
नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन मुरादनगर (नीमा )द्वारा जल्द ही कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने , समाज एवं जनमानस को जागरूक करने के लिए
प्रतिबंधित मांस की तस्करी करने वाला शातिर अभियुक्त गाड़ी सहित गिरफ्तार।
Image
भारतीय जनता पार्टी पंडित लोकमन प्रधान की तरफ़ से सभी देशवांशियों दीपावली की ढेर सारी बधाई
Image
मुरादनगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर गैंग के छह बदमाशो को किया गिरफ्तार
Image
जिला चेयरमैन दानिश सैफी व शहर चेयरमैन मोहम्मद गुड्डू के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री बरकतुल्ला खान साहब की पुण्यतिथि मनायी
Image