रिपोर्ट आरिफ अब्बासी
आज दनकौर के किसान आदर्श इंटर कॉलेज में सुखबीर प्रधान शिक्षा समिति के बैनर तले छठवीं बार विशाल प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ इस मौके पर जतन प्रधान और आलोक नागर ने बताया की आज क्षेत्र के अनेकों प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राजाराम नागर जी ने की प्रोग्राम के मुख्य अतिथि के रुप में श्री अतुल प्रधान जी, यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक डॉक्टर अरुण वीर सिंह, श्री बलजीत सिंह कसाना पूर्व डीआईजी बीएसएफ, श्री राजकुमार भाटी ,मास्टर अजय कुमार भाटी उपस्थित रहे ।इस मौके मुख्य अतिथि श्री अतुल प्रधान ने कहा कि समाज के अंदर दिन प्रतिदिन जागरूकता बढ़ती जा रही है और किसी भी लक्ष्य को हासिल करना बड़ा मुश्किल कार्य नहीं है अगर आप परिश्रम और मेहनत के साथ कार्य करेंगे तोहर उपलब्धि को आप पा सकते हैं इस अवसर पर यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉक्टर अरुणवीर सिंह ने कहा किस शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जिसे आप किसी भी कामयाबी को पा सकते हैं और अपना लक्ष्य बनाकर मेहनत से कार्य करते रहे
समिति के सदस्य जतन प्रधान और आलोक नागर ने बताया कि समारोह में पहलवानों को क्रिकेटर ,फिल्म ,इंडस्ट्री ,सिंगिंग ,कवि, पत्रकारिता आदि समस्त प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया
इस मौके पर चौधरी सुखबीर प्रधान,लोकेश भाटी, कृष्ण नागर , मास्टर धनीराम राज सिंह प्रधान, राजेंद्र नागर,प्रदीप भाटी ,शुभम चैची , मनीष खारी रमेश कसाना, प्रवीण भारतीय , राकेश नागर,सरदार मंजीत सिंह विजेंद्र सिंह आर्य, मनीष नागर शैलेंद्र नागर, सोनू अकुदपुर, जय चैचीआदि लोग मौजूद रहे