कोलकाता, (वेबवार्ता)। पश्चिम बंगाल में आज कोरोना वायरस (कोविड-19) से एक और महिला की मौत के साथ ही इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर तीन हो गयी जबकि इससे अब तक 26 लोग संक्रमित हुए हैं।
राज्य के हावड़ा में कोरोना वायरस से पीड़ित 48 वर्षीय महिला की मौत हो गयी। उन्हें सांस में तकलीफ होने की समस्या के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह हाल ही में उत्तरी बंगाल के दाेआर्स से लौटी थीं। एसएसकेएम से आयी रिपोर्ट में महिला में कोरोना से संक्रमण की पुष्टि हुई थी।
इससे पहले कोरोना के कारण दार्जिलिंग के कलिम्पोंग जिले के गाेरूबथान निवासी एक 44 वर्षीय महिला की कल मौत हो गयी थी। जबकि 23 मार्च को काेरोना से संक्रमित कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती एक 57वर्षीय व्यक्ति की मौत हुयी थी।
राज्य में काेरोना से संक्रमित चार नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 26 हो गयी है। इनमें कोरोना से संक्रमित लोगों के संपर्क में आने वाले तथा विदेश यात्रा कर लौटे लोग भी शामिल हैं।