बीजेपी की सरकार मे गड्डा मुक्त नहीं गड्डा युक्त सड़के होगी - आलोक नागर

रिपोर्ट आरिफ अब्बासी


बीजेपी की सरकार मे गड्डा मुक्त नहीं गड्डा युक्त सड़के होगी करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक सदस्य आलोक नागर ने बताया कि दनकौर के सलेमपुर गुर्जर गांव जिसके रोड की हालात बद से बदहाल स्थिति में हो चुकी है जिससे आए दिन रोज एक्सीडेंट छोटे-छोटे हादसे होते रहते हैं लोगों का जीना दुश्वार हो चुका है कई बार भी शिकायत करने के बावजूद भी संबंधित अधिकारी काम करने के लिए तैयार नहीं है जिससे क्षेत्र के लोगों मे भारी रोष है शहर हो या ग्रामीण क्षेत्रहो इतनी बुरी दुर्दशा रोड़ों की कभी नहीं हुई जितनी इस सरकार में हो रही है


इस मौके पर सलेमपुर गुर्जर निवासी लोकेश भाटी ने बताया की यह रास्ता कई दर्जनों गांव से जुड़ता हे गांव सलेमपुर गुर्जर नियाना का मेन रोड है  जो अनेकों गांव को जोड़ता है इस रोड की स्थिति बद से बदहाल है चार पांच साल से इस रोड की स्थिति बहुत बुरी है ग्राम वासियों व अनेकों गांव के लोगों को अपने दो पहिया व चार पहिया वाहनों से चलने में बहुत दिक्कत आती हैं छोटे बच्चों को पैदल स्कूल जाने में व बुजुर्गों को पैदल निकलने में बहुत ज्यादा दिक्कत होती है अब से करीब 2 वर्ष पहले यह रोड बनवाया था जो कि मात्र एक से डेढ़ महीने तक चला एक महीने बाद इस रोड की स्थिति ज्यों की त्यों रही मैं आपको अवगत कराना चाहता हूं कि कोई रोड नया बनता है तो वह कितने दिन चलता है कम से कम एक 3-4 वर्ष  तो चलेगा जो कि मात्र 1 महीना ही चला  इस रोड की जल्द से जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो क्षेत्र के लोग प्राधिकरण और सरकार के खिलाफ बहुत बड़ा आंदोलन करेंगे धन्यवाद