रिपोर्ट रोजुदीन भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति ने केशव चौधरी प्रदेश सचिव के नेतृत्व में ऊर्जा मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार एवं माननीय जिलाधिकारी महोदय गाजियाबाद एवं मुख्य अभियंता बिजली विभाग गाजियाबाद के नाम ज्ञापन सैन बिहार शान्ति नगर मे बिजली के तारों व खंभों की हालत झर्जर पड़ी हुई है कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है कई बार तारों के भिडने से आग लग जाती है 1,2 व्यक्ति भी करंट लगने से झुलस गए हैं तथा घरों को भी नुकसान पहुंचता है बिजली के तारों की स्थिति अत्यंत खराब है खंभे जगह-जगह गलियों में मैन रास्ते पर टूटे व झुके हुए हैं कई बार इसकी सूचना एसडीओ व जेई को दी गई परंतु कोई कार्यवाही नहीं हुई बिजली के बिल निकालने वाले कर्मचारी भी गलत बिल निकालते हैं और कभी कभी आधी कॉलोनी का बिल निकाल कर चले जाते हैं जिससे जनता को बहुत परेशानी होती है व निम्न समस्याओ को लेकर धरना प्रदर्शन कर बिजली विभाग के एकसन को ज्ञापन दिया जिसमे मुख्य रूप से शामिल सौदान गुर्जर प्रदेश सचिव गौरव यादव पूर्व प्रदेश मंत्री सचिन जैन युवा जिलाध्यक्ष करण चौधरी महानगर अध्यक्ष दीपक यादव विधानसभा अध्यक्ष गोविंद यादव तरुण शर्मा विजय सेन कपिल सेन व सैकड़ों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे*