देवरिया में सोमवार की भोर बस के इंतेजार में यूपी,बिहार के यात्री दिखे परेशान डिपो, प्रशासन मौन





 


रिपोर्ट- आरिफ खान




देवरिया। एक तरफ योगी सरकार जहां कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए प्रदेश के रास्ते अपने घर को पैदल लौट रहे कामगार यात्रियों पर मेहरबान है। तो वहीं दूसरी ओर जिले जिम्मेदार इन यात्रियों पर कहीं कहीं बेपरवाह साबित हो रहे हैं। कुछ ऐसी ही तस्वीर उत्तर प्रदेश के देवरिया बस डिपो पर सोमवार की भोर देखने को मिला। जहां बिहार व यूपी के सैकड़ो यात्री दिल्ली व अन्य राज्यों से गोरखपुर होते हुए देवरिया डिपो पहुंचे थे। किन्तु यहां से उनके गंतव्य को जाने के लिए कोई बस का साधन नहीं मिला। जिससे मायूस होकर कुछ यात्री पैदल ही चलते बने, तो वहीं कुछ यात्री बस के इंतेजार में सड़क के किनारे सोते नजर आये। वहीं सुरक्षाकर्मियों की बात की जाए तो एक को छोड़कर कोई सुरक्षाकर्मी इर्द गिर्द तक नज़र नहीं आया। जिससे सड़क पर यात्री चहलकदमी करते नजर आये । इस दौरान सोशल डिटेनसिंग और लॉकडाउन का मखौल उड़ता नजर आया। इस लापरवाही से सरकार की मशीनरी पर सवालिया निशान है। इस सम्बंध में जब फोन से डिपो के एआरएम से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि सोमवार की रात ढाई बजे तक डिपो पर आये सभी यात्रियों को बस से उनके गंतव्य को भेजा गया है। जिनका देवरिया बार्डर खरोह में उनके मेडिकल चेकअप भी कराया गया है।



Popular posts
नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन मुरादनगर (नीमा )द्वारा जल्द ही कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने , समाज एवं जनमानस को जागरूक करने के लिए
मुरादनगर में आज गांधी संकल्प पदयात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ो की संख्या में लोगो ने भाग लिया।
Image
जिला चेयरमैन दानिश सैफी व शहर चेयरमैन मोहम्मद गुड्डू के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री बरकतुल्ला खान साहब की पुण्यतिथि मनायी
Image
मुरादनगर विधायक अजीत पाल ने जनसंख्या नियंत्रण कानून की पदयात्रा विशाल रैली का किया स्वागत
Image
मुरादनगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर गैंग के छह बदमाशो को किया गिरफ्तार
Image