दिल्ली के निजामुद्दीन में 300 लोगों में कोरोना के लक्षण पाए जाने से हड़कंप





 




कल रात के करीब 2 बजे की बात है जब लोकनायक अस्पताल में एक डीटीसी बस में लाकर लगभग 50 से 70 संदिग्ध मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया। बताया गया कि ये लोग निजामुद्दीन की किसी मस्जिद में रुके हुए थे। ये सभी जमात के लिए आए हुए थे। इसमें से कई लोग सऊदी अरब जैसे देशों से आए थे। पुलिस इन्हें सबसे पहले आरएमएल अस्पताल लेकर गई थी। लेकिन आरएमएल हास्पिटल में बैड नहीं होने के कारण इन्हें लोकनायक अस्पताल भेज दिया गया।


इस तरह दिल्ली में आज कोरोना वायरस के 23 नए नये मामले सामने आए हैं। अब दिल्ली में कुल संक्रमितों की संखया बढ़कर 72 हो गई है। दिल्ली में फिलहाल 300 लोगों में कोरोना के लक्षण दिखाए देने से हड़कंप मच गया है। ये लोग एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। खबर मिलने के तुरंत बात डॉक्टरों की बड़ी टीम और डब्ल्यूएचओ की एक अधिकारी यहां पहुंच गई। सभी को अलग-अलग अस्पतालों में ले जाया जा रहा है।


दिल्ली स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम भी वहां मौजूद है। दिल्ली पुलिस के पीआरओ एमएस रंधावा ने कहा कि ड्रोन से निगरानी की जारी है क्योंकि तंग गलियों में आप नहीं जा सकते। उधर निजामुद्दीन मरकज के प्रवक्ता डॉ मोहम्मद शोएब ने बताया कि कल हम लोगों ने प्रशासन को नामों की एक लिस्ट सौंपी थी जिन्हें सर्दी और बुखार था। इनमें से कुछ को उम्र और ट्रैवेल हिस्ट्री के आधार पर अस्पताल में भर्ती किया गया। अभी तक हमारे पास कोरोना वायरस का एक भी कंफर्म केस नहीं है।


 


इससे पहले दिल्ली के दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इलाके के कुछ लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण होने की जानकारी दी थी। स्वास्थ्य विभाग की टीम यहां पहुंच चुकी है। दिल्ली पुलिस की टीम भी निजामुद्दीन इलाके में पहुंच चुकी है। इसके अलावा दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट सीपी डीसी श्रीवास्तव भी वहां मौजूद हैं। जानकारी के अनुसार, धार्मिक कार्यक्रम में आए कुछ लोगों के कोरोना पॉजिटिव मिलने की खबर के बाद दिल्ली पुलिस की टीम वहां पहुंची है। यहां से कई लोगों को जांच के लिए दिल्ली के अलग-अलग हॉस्पिटल में ले जाया जा रहा है।


जानकारी मिल रही है कि मरकज में 18 मार्च को एक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसमें देश के कई राज्यों से 500 से ज्यादा लोग इकट्ठा हुए थे। इनमें से ज्यादातर लोग वापस लौट गए। राष्ट्रीय राजधानी में अब तक कोरोना वायरस के 72 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में सोमवार को कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 1071 हो गई जबकि 29 लोगों की मौत हो चुकी है





Popular posts
नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन मुरादनगर (नीमा )द्वारा जल्द ही कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने , समाज एवं जनमानस को जागरूक करने के लिए
प्रतिबंधित मांस की तस्करी करने वाला शातिर अभियुक्त गाड़ी सहित गिरफ्तार।
Image
भारतीय जनता पार्टी पंडित लोकमन प्रधान की तरफ़ से सभी देशवांशियों दीपावली की ढेर सारी बधाई
Image
मुरादनगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर गैंग के छह बदमाशो को किया गिरफ्तार
Image
जिला चेयरमैन दानिश सैफी व शहर चेयरमैन मोहम्मद गुड्डू के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री बरकतुल्ला खान साहब की पुण्यतिथि मनायी
Image