रिपोर्ट आरिफ अब्बासी
किसान एकता संघ के पदाधिकारियों ने प्रदेश अध्यक्ष जतन प्रधान के नेतृत्व में जिलाधिकारी के नाम सिटी मजिस्ट्रेट ग्रेटर नोएडा संजय मिश्रा को ज्ञापन सौंपा
इस संबंध में संगठन के मीडिया प्रभारी आलोक नागर ने बताया कि आज किसान एकता संघ के पदाधिकारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा है कोरोना वायरस के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा स्कूल कॉलेज और मल्टीप्लेक्स सहित काफी संस्थानों को बंद कर दिया गया है इसी संबंध में जनपद गौतम बुध नगर के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में आने वाली चाइनीज कंपनियों को भी सामान्य स्थिति होने तक बंद किया जाना चाहिए
इस मौके पर संगठन के राष्ट्रीय महासचिव बर्जेश भाटी ने बताया कि कोरोना से ग्रामीण काफी डरे हुए हैं इस पर सरकार को सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए और लोगों में एक जागरूकता अभियान चलाना चाहिए सोशल मीडिया के माध्यम से इस संबंध में संगठन के जिलाध्यक्ष कृष्ण नागर ने बताया की समस्त जनपद व भीड़भाड़ वाले इलाकों में सैनिटाइजर का छिड़काव होना चाहिए और बाहर से आ रहे लोगों की जांच होनी चाहिए और जो लोग इसमें संक्रमित हैं उनको अलग वार्ड में रखना चाहिए व मास्को की संपूर्ण व्यवस्था होनी चाहिए
इस मौके पर अहलकार प्रधान, जतन प्रधान, बृजेश भाटी, मनीष भाटी, आलोक नागर, कृष्ण नागर ,चाचा हिंदुस्तानी, आजाद अधाना, सुभाष भाटी, सुनील भाटी ,चंद्रपाल कपासिया, भोपाल बंसल, सहित आदि लोग मौजूद रहे