रिपोर्ट आरिफ खान
देवरिया उत्तरप्रदेश
कोरोना वायरस से बचाव हेतु भारत सरकार द्वारा लॉकडाउन के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक देवरिया डॉ श्रीपति मिश्र द्वारा थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के पुरवा चौराहा, स्टेशन रोड, अबूबकरनगर, मालवीय रोड, कसया ढ़ाला, सुभाष चौक, नगरपालिका रोड, हनुमान मन्दिर एवं सिविल लाईन्स में भ्रमण कर बेवजह रोड पर घूमने वालो से पूछताछ कर कड़ी हिदायत देकर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु व सोशल डिस्टेंसिंग के संबंध में जागरुक किया गया एवं उनसे घर में रहने तथा बेवजह घर से न निकलने के लिए बताया गया। इसके अतिरिक्त पुलिस ड्यूटी प्वाइंट को चेक करते हुए ड्यूटी पर सतर्क रहने हेतु निर्देशित किया गया।