12 हॉटस्पॉट सील के बाद आवश्यक वस्तुएं होम डिलीवरी से मिलेगी :आलोक सिंह

 


 


 


नोएडा,  (वेबवार्ता)। कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए सभी चिन्हहित 12 हॉटस्पॉट सील करने व उन स्थानों पर आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता व आपूर्ति के संबंध में पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने बताया  कि किसी भी व्यक्ति को पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है सभी नागरिक अपने अपने घरों में रहेंगे। सभी स्थानों पर रोजमर्रा की जरूरी वस्तुयें सब्जियां, फल, दूध व दवाएं आदि तथा अन्य आवश्यक सामग्री होम डिलीवरी के माध्यम से सभी क्षेत्रों में उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि जनपद में खाद्य सामग्री व अन्य जरूरत की सभी वस्तुएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं तथा किसी भी चीज की कोई कमी नहीं है। उन्होंने सभी से लॉकडाउन को सफल बनाने में पूर्ववत सहयोग की अपील की है।


 


प्रदेश के मुख्य सचिव आरके तिवारी का कहना है कि जिलों को पूरी तरह सील नहीं किया जाएगा। जहां संक्रमित मरीज़ ज्यादा हैं, उन्हें हॉट स्पॉट के रूप में चिन्हित कर उन्हें सील किया जाएगा। यह पाबंदी फिलहाल 13 अप्रैल तक के लिए की जा रही है। हर दिन समीक्षा होगी। 14 अप्रैल को सम्पूर्ण लॉकडाउन पर फैसला होने के बाद तय होगा कि सील की अवधि बढ़ेगी या नहीं।


 


मेडिकल टीम और होम डिलीवरी करने वालों को छूट


 


इस दौरान सिर्फ मेडिकल टीम और होम डिलीवरी करने वालो को ही छूट दी गई है। इसके अलावा अन्य कोई बिना इजाजत के घर से बाहर नहीं निकल सकता। बताया जा रहा है कि यूपी सरकार ने कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए लिया है। ताकि एक शख्स से दूसरे शख्त तक कोरोना तक न पहुंच सके। इससे पहले नोएडा की सीमाएं पूरी तरफ से सील कर दी गई थी। पुलिस सीमाओं पर तैनात है। जबकि जिन इलाकों में लोगों की ज्यादा आने-जाने की संभावना है वहां पर पहले से ही पुलिस तैनात है।


 


उधर, गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी ने ट्वीट कर लोगों को परेशान न होने की अपील की। उन्होंने कहा कि हॉट स्पॉट सील होने से किसी को परेशान होने की जरुरत नहीं है। होम डिलीवरी और जरुरी सेवाओं की आपूर्ति जारी रहेगी। अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ा कार्रवाई की जाएगी।


 


दुकानों पर लोगों की भीड़


सील होने की सूचना मिलते ही नोएडा के कई इलाकों में दुकानों पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सेक्टर-62 रजत विहार के पास सब्जी और जरूरत के सामान खरीदने के लिए लोग उमड़ पड़े। वहीं नोएडा के सेक्टर-34 में दूध का पैकेट खरीदने वालों की लंबी लाइन लग गई। इसके अलावा शाहबेरी सब्जी मार्केट में सब्जी खरीदने वालों की भीड़ देखी जा रही है।


 


लॉकडाउन के उल्लंघन में छह गिरफ्तार


लॉकडाउन में नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है। मंगलवार को सीआरपीसी की धारा 144 का उल्लंघन करने पर जिले के विभिन्न थानों में छह एफआइआर दर्ज की गई, साथ ही विभिन्न जगहों से छह लोगों को गिरफ्तार किया गया। वहीं जांच अभियान के दौरान पुलिस ने कुल 418 वाहनों की चेकिंग की, इस दौरान 51वाहनों का चालान व पांच वाहन को जब्त यिका गया। पुलिस की तरफ से आकस्मिक सेवाओं के लिए पांच परमिट भी किया गया है।


 


लॉकडाउन में जिले के सभी बार्डर को सील कर पुलिस ने कुल 132 प्वाइंट पर बैरियर लगाकर 24 घंटे वाहनों की जांच कर रही है। उधर, पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्ध नगर आलोक सिंह ने मंगलवार को सेक्टर-5, सेक्टर-6 व ग्रेटर नोएडा के थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने सेक्टर-5 पुलिस चौकी हरौला के समीप लोगों को शारीरिक दूरी रखने को जागरूक किया और मास्क व सैनिटाइजर बांटे। पुलिस कमिश्नर ने सेक्टर-5 पुलिस चौकी हरौला के समीप ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को भी शारीरिक दूरी के लिए जागरूक किया।


Popular posts
नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन मुरादनगर (नीमा )द्वारा जल्द ही कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने , समाज एवं जनमानस को जागरूक करने के लिए
प्रतिबंधित मांस की तस्करी करने वाला शातिर अभियुक्त गाड़ी सहित गिरफ्तार।
Image
भारतीय जनता पार्टी पंडित लोकमन प्रधान की तरफ़ से सभी देशवांशियों दीपावली की ढेर सारी बधाई
Image
मुरादनगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर गैंग के छह बदमाशो को किया गिरफ्तार
Image
जिला चेयरमैन दानिश सैफी व शहर चेयरमैन मोहम्मद गुड्डू के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री बरकतुल्ला खान साहब की पुण्यतिथि मनायी
Image