आइड़ीएसपी अस्पताल गाजियाबाद द्वारा सेक्टर 2A,2B,2C वसुंधरा गाजियाबाद कालोनी व आसपास के सभी घरों को स्क्रीनिंग कराई गई जिसमें टीम द्वारा घर-घर जाकर प्रत्येक सदस्यों का हालचाल पूछा और उनको कोरोना वायरस के लक्षण व उपचार के बारे में बताया। साथ ही अपने अपने परिवार को एहतियात बरतने की सलाह दी गई ।जिसमें सभी घरों में रहने वाले परिवारों की स्क्रीनिंग की गई । हापुड़ तिराहे पर स्थित पुलिस चौकी पर उपस्थित पुलिसकर्मियों को मास्क व दवाइयां इत्यादि उपलब्ध कराई गई। जिसमें स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एनटीईपी (टीबी) विभाग के श्री महेश कौशिक गौतम सिंह ,नीरज कुमार शर्मा, रविंद्र कुमार प्रथम रविंद्र कुमार द्वितीय, सीपी गोड, पवन कुमार, कपिल कुमार इत्यादि ने अपना योगदान दिया।
आईड़ीएसपी जिला अस्पताल गाजियाबाद द्वारा सेक्टर 2A,2B,2C वसुंधरा गाजियाबाद कालोनी व आसपास के सभी घरों को स्क्रीनिंग कराई