आगरा, (वेबवार्ता)। कोरोना वायरस का कहर ताजनगरी में बढ़ता ही जा रहा है। गुरूवार को 19 और नये मामले सामने आये हैं। जिसमें से पांच जमाती हैं। छह पारस हॉस्पीटल का स्टॉफ है जो कि पहले से क्वारंटीन किये गये हैं। नये मामले आने के बाद प्रशासन की बेचैनी बढ़ गयी है। ऐसे में प्रशासन को ठोस रणनीति तय करनी होगी। आगरा में अब 84 कोरोना संक्रमित की संख्या हो गयी है। गुरुवार की सुबह 19 लोगों की कोरोना पॉजिटव होने की खबर जैसे ही आयी, अधिकारियों के होश उड़ गये। जिलाधिकारी प्रभू नारायण ने 19 नये मामले आने की पुष्टि करते हुये बताया कि इन मामलों में 5 जमाती हैं। 6 पारस हॉस्पीटल का स्टॉफ है। साथ ही तीन कमला नगर के लोग हैं। जिस परिवार की महिला की मौत हुई, दो लोग मंटोला में पॉजिटिव पाई महिला के परिवार के हैं। सभी को पहले से ही क्वारटींन में रखा गया था। पारस अस्पताल में मथुरा की महिला कोरोना काइलाज कराकर गई थी। प्रशासन ने उस अस्पाल को सील कर दिया था। प्रशासन ने हॉट स्पॉट इलाकों को सील कर दिया है। इन क्षेत्रों में आवाजाही पर पूर्णत: प्रतिबंधित है।
आगरा में 19 नये मामले सामने आये, 84 हुये कोरोना पॉजिटिव