आइड़ीएसपी जिला अस्पताल गाजियाबाद से पसोडा क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमित पाऐ गए मरीज के क्षेत्र के आसपास के घरों पर वहां के स्थानीय प्रभावशाली व्यक्तियों के व स्थानीय पुलिस टीम के सहयोग से एनटीईपी (टीबी विभाग) की टीमों ने कोरोना वायरस के प्रति स्क्रीनिंग की।


  रिपोर्ट रोजुदीन।                                                            आरबीएसके की टीमों ने राजनगर एक्सटेंशन एसएससी स्पेयरी सोसाइटी में स्क्रीनिंग की गई, जिसमें टीम द्वारा घर-घर जाकर प्रत्येक सदस्यों का हालचाल  व बाहर से आने वाले सदस्यों के बारे में भी जानकारी एकत्रित की , साथ ही मलेरिया टीम द्वारा पूरे क्षेत्र को सैनिटाइजर का छिड़काव कराया गया जिसमें स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एनटीईपी (टीबी)  विभाग के श्री महेश कौशिक, प्रणेश कुमार दुबे, ,नीरज कुमार शर्मा, रविंद्र कुमार प्रथम रविंद्र कुमार द्वितीय, सीपी गोड,  राकेश कुमार बम्हेटा,पवन कुमार, कपिल कुमार , राजेंद्र सिंह, रविंद्र चौधरी  एवं आरबीएसके की टीम की तरफ से डॉक्टर नवनीत कौशिक ,डॉक्टर आशुतोष सिंह,डॉ सुशांन्त, वरुण शर्मा और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोनी से राधाकृष्ण शर्मा हेल्थ सुपरवाइजर इत्यादि ने अपना योगदान दिया।