आज ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की कम्युनिटी किचन से 54,400 जरूरतमंदो को खाना खिलाया गया*

 
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा संचालित कम्युनिटी किचन से शहर के विभिन्न संस्थानों, संगठनों एवं महानुभावों के सहयोग से लगभग 54,400 जरूरतमंद लोगों को फ़ूड पैकेट्स बांटे गए।
*गौर सिटी स्थित कम्युनिटी किचन से 11,000*
*गौतम बुद्ध बालक इंटर कॉलेज से लगभग 15,000*
*GNIOT कॉलेज से लगभग 21,000*
*गुरुद्वारा नॉलेज पार्क से लगभग 1,800*
*एक्यूरेट कॉलेज स्थित कम्युनिटी किचन से लगभग 3,600*
*तथा श्री संकट मोचन मन्दिर किचिन से लगभग 2,000*
लोगों को फ़ूड पैकेट्स वितरित किये गए।