अब लॉकडाउन का होगा गंभीरता से पालन

 


 


-मानसिकता नहीं बदली तो सबक सिखाएगी खाकी


 


मोदीनगर,  (वेबवार्ता)। कोरोना वायरस के संक्रमण से देश भर में उपजे हालातों को देखते हुए जहां अधिकांश लोगों ने लॉकडाउन का गंभीरता से पालन शुरू कर दिया है, वहीं कुछ लोगों की मानसिकता अभी भी नहीं बदली है। ऐसे लोगों के खिलाफ प्रशासन कड़ा रुख अब अपनाने जा रहा है। शहर में रोजाना की तरह सड़कों पर सन्नाटा पसरा है, लेकिन कुछ युवक बाइक से इधर-उधर चक्कर काटते देखे जा सकते है। शहर में रेलवे  स्टेशन, अग्रसेन पार्क, गोविन्दपुरी, गुरूद्वारा रोड आदि स्थानों पर तैनात पुलिस कर्मियों ने ऐसे युवकों को रोककर उनके घुमने के संबंध में पूछताछ की। घर से निकलने की कोई विशेष वजह नहीं बता पाने के कारण पुलिस ने लाठी फटकारकर खदेड दिया़। दोबारा नजर आने पर बाइक सीज करने की चेतावनी दी। वहीं, शहर की सड़कों व गली मौहल्लों में कई जगह महिलाएं समूह के रूप में नजर आईं। पुलिस ने ऐसी महिलाओं को घर में रहने की नसीहत दी है। सीओ महिपाल सिंह ने बताया कि लॉकडाउन की गाइड लाइन का अधिकांश लोग पालन करते दिख रहे हैं। लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस भरसक प्रयास कर रही है। जो लोग बेवजह सड़कों पर नजर आ रहे हैं, उनकी मानसिकता बदलने के लिए पुलिस अब कड़े कदम उठाने जा रही है।