रिपोर्ट रोजुदीन लॉक डाउन के चलते धर्म प्रेमियों ने अपने- अपने घरों में किया हवन। अ. भा. परशुराम सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि भगवान परशुराम जयंती पर हमने अपने घर पर हवन कर 2100 आहुतियां देकर प्राणी मात्र के कल्याण की कामना की तथा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने हम सब लोगो की रात- दिन सेवा में लगे पुलिस के जवानों तथा डॉक्टरों व पत्रकारों को भी परशुराम जयंती पर सम्मानित कर सभी की हौसला अवजाही की तथा घरो में यज्ञ कर व दीप जलाकर भगवान परशुराम से कोरोना वायरस से मुक्ति दिलाने की कामना की। आ. भा. परशुराम सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं विनोद कुमार मिश्रा ने 101 आहुतियां पुलिस के जवानों व उनके परिवारों के अच्छे स्वास्थ्य एवं खुशहाली की कामना की। कोरोना के संक्रमण से लोगो को बचाने में लगे डॉक्टरों व नर्सो तथा सफाई कर्मचारियों के लिए भी 101 आहुतियां देकर इनके अच्छे स्वास्थ्य तथा इनके परिवारों की खुशहाली की कामना गई। इस अवसर पर विजय गोड़ बार सचिव , बॉबी पंडित जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय परशुराम दल, प्रमोद कौशिक प्रदेश महामंत्री अ. भा परशुराम सेवा दल, नरेंद्र शर्मा पूर्व सभासद, महेश गर्ग, रोहताश कुमार, गौरव मिश्रा, अशोक कुमार, दीपक कुमार, आकाश शर्मा, सुरेन्द्र शर्मा, यशोदा मिश्रा, सरोज ,मीनम, सोनिका, तनु आदि ने अपने- अपने घरों में यज्ञ किया एवं दीप प्रज्वलित कर कोरोना वायरस के जड़ से समाप्ति की कामना की।
अक्षय तृतिया पर्व पर भगवान परशुराम जयन्ती के अवसर पर कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान।