जनपद गाज़ियाबाद रिपोर्ट रोजुदीन
कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जिला अधिकारी गाजियाबाद द्वारा धारा 144 सी आर पीसी लागू करते हुए जनपद के सभी सभी सरकारी शराब की दुकानों को बंदी के आदेश दिया गया है बंदी आदेश के दौरान 9/4 /2020 को निरीक्षक अमित कुमार वह मुरादनगर पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से की जा रही चेकिंग द गश्त के दौरान खाटू श्याम कॉलोनी ग्राम दुहाई के पास से रात्रि में अविनाश पुत्र कृष्ण दत्त निवासी सदीक नगर थाना सिहानी गेट गाजियाबाद सुनीत पुत्र विशोक निवासी मकान नंबर 2 सदीक नगर थाना सिहानी गेट गाजियाबाद युधिस्टर त्यागी पुत्र हीरा त्यागी निवासी सदीक नगर थाना सिहानी गेट गाजियाबाद को 48 पव्वे अंग्रेजी शराब वैगनआर गाड़ी जिसका नंबर यूपी 14 डीडी 29 10 के साथ गिरफ्तार किया गया है जिस के संबंध में थाना मुरादनगर निरीक्षक श्री अमित कुमार कश्यप पुलिस लाइन गाजियाबाद द्वारा मुकदमा पंजीकृत जेल भेजा जा रहा है पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि लॉक डाउन में शराब कहि मिल नही रही थी इस लिए हम लोग ये शराब अपने दोस्तों के साथ पीनी के लिए ला रहे थे कि आपने पकड़ लिया।
अवैध अंग्रेजी शराब के साथ तीन गिरफ्तार।