भाजपा विधायक ने अयोध्या के मुसलमानों को बांटे रमजान किट

अयोध्या,  (वेबवार्ता)। उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने रमजान के पवित्र महीने की पूर्व संध्या पर यहां मुसलमानों के बीच विशेष राशन किट वितरित किए। जिलाधिकारी अनुज  कुमार झा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आशीष तिवारी के साथ भाजपा विधायक गुरुवार को मुस्लिम बहुल चौक इलाके में गए और मौलवियों की मौजूदगी में रमजान किटों का वितरण किया। विधायक ने कहा, हम इस कठिन समय में अपने मुस्लिम भाइयों के साथ हैं और हम चाहते हैं कि वे सुरक्षा प्रोटोकॉल और लॉकडाउन नियमों को ध्यान में रखते हुए अपना त्योहार मनाएं। लॉकडाउन के प्रतिबंधों को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने रमजान के दौरान मुसलमानों को सुविधा प्रदान करने का भी निर्णय लिया है। जिला मजिस्ट्रेट अनुज कुमार झा ने कहा, हम यह सुनिश्चित करेंगे कि सेहरी और इफ्तार के लिए फल सहित विशेष खाद्य पदार्थों की डोर-टू-डोर डिलीवरी हो सके। जमात उलेमा-ए-हिंद की अयोध्या इकाई के महासचिव हाफिज इरफान अहमद ने कहा, हमें अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया गया है कि प्रशासन गरीब मुसलमानों के लिए पवित्र महीने के दौरान पर्याप्त राशन प्रदान करेगा और हम लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए रमजान मनाएंगे। एसएसपी तिवारी ने भी सभी मुस्लिमों से अपील करते हुए कहा कि वे लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए इस दौरान अपने घरों में ही नमाज अदा करें।


Popular posts
नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन मुरादनगर (नीमा )द्वारा जल्द ही कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने , समाज एवं जनमानस को जागरूक करने के लिए
मुरादनगर में आज गांधी संकल्प पदयात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ो की संख्या में लोगो ने भाग लिया।
Image
जिला चेयरमैन दानिश सैफी व शहर चेयरमैन मोहम्मद गुड्डू के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री बरकतुल्ला खान साहब की पुण्यतिथि मनायी
Image
मुरादनगर विधायक अजीत पाल ने जनसंख्या नियंत्रण कानून की पदयात्रा विशाल रैली का किया स्वागत
Image
मुरादनगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर गैंग के छह बदमाशो को किया गिरफ्तार
Image