भाजपा विधायक ने किया सेक्टर 16 अनाज मंडी का औचक निरीक्षण

 


फरीदाबाद,  (वेबवार्ता)फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के विधायक नरेंद्र गुप्ता ने सेक्टर 16 स्थित अनाजमंडी का दौरा किया और मार्केट कमेटी के पदाधिकारियों से बातचीत कर खरीद को लेकर चर्चा की। विधायक नरेंद्र गुप्ता ने मार्केट कमेटी के पदाधिकारियों से कहा कि किसानों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े, इसके लिए जो भी सहयोग उन्हें चाहिए उनकी तरफ से उन्हें दिया जाएगा। विधायक नरेंद्र गुप्ता ने इस दौरान गेहूं की खरीद में लगे श्रमिकों से भी अपील की कि कोरोना खतरनाक बीमारी है इसलिए श्रमिक काम करते वक्त सावधानी बरतें और सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करें इस दौरान मार्केट कमेटी के प्रधान मुकेश शास्त्री व सचिव विपिन यादव सहित अन्य भी मौजूद रह।


 


विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा की आज निरीक्षण के दौरान उन्होंने मार्केट कमेटी के पदाधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए हैं कि किसानों का एक-एक दाना खरीदा जाए। साथ ही उन्होंने कोरोना को लेकर आई सरकार की गाइडलाइंस का भी पालन करने का आह्वान मार्केट कमेटी के पदाधिकारियों से किया। उन्होंने कहा कि मंडियों में बाढ़ आने की कोई कमी नहीं है बरसात आदि प्राकृतिक आपदा से बचाने के लिए भी तिरपाल आदि का वैकल्पिक इंतजाम किया गया है।


 


हीं मार्केट कमेटी के सचिव विपिन यादव ने बताया की कोरोना के चलते गेहूं की खरीद में विशेष सावधानी बरती जा रही है। 2 सत्र में किसानों को बुलाया जा रहा है किसानों की ट्रैक्टर ट्रॉली को पूरी तरह से सैनिटाइज किया जा रहाहै। थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही उन्हें मंडी में प्रवेश की अनुमति है। जिन किसानों ने अपना रजिस्ट्रेशन मेरा फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर करवाया है उन्हीं किसानों का गेहूं खरीदा जा रहा है।