भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद जैसे पूरे देश में गरीबों के लिए राहत सामग्री की व्यवस्था करा रहे हैं वहीं पर भारत की निकम्मी सरकार फेल होती दिखाई पड़ रही है आज़ाद ने अपनी पार्टी के सभी जिलो के ज़िला अध्यक्षों से कहा की कही पर भी कोई कमी नहीं होनी चाहिए सभी कार्यकर्ता अपने जिलो मैं सभी अशहाए ओर ग़रीबों पर विशेष ख़्याल रखे । सभी से ये बात कहते हुए जिला सहारनपुर के गांव गांव जाकर उन्होंने मास्क सैनिटाइजर राशन की राहत सामग्री गरीबों तक उनके घरों में पहुंचाई चंद्रशेखर आजाद के साथ उनकी टीम मनीष चमारी खेड़ा ,इजहार भटपुरा ,फिरोज छुटमलपुर ,दीपक सोना सैयद माजरा, सुखविंदर करालटी और बड़े भाई चंद्रशेखर आजाद जी की तर्ज पर काम करते हुए पूरा देश राहत सामग्री पहुंचाने का काम कर रहे हैं साथ साथ जिला गौतम बुद्ध के जिला अध्यक्ष कपिल आजाद जिला सचिव वीरेंद्र सिंह जिला महासचिव दिनेश जी नोएडा विधानसभा अध्यक्ष अनिल अनिल गौतम नोएडा विधानसभा उपाध्यक्ष आरिफ सैफी सभी लोगों ने अपने जिले मैं ग़रीबों की ज़रूरत का सामान बाटा।
भीम आर्मी आज़ाद समाज पार्टी देश के ग़रीबों ओर मजबूरी का बनी सहारा: चंद्रशेखर आज़ाद