दर्दनाक: खेत से घर लौट रहे किशोर को ट्रैक्टर-ट्राली ने रौंदा, मौत


महराजगंज के बृजमनगंज क्षेत्र के हड़ियाकोट के पास सोमवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। खेत से घर लौट रहा एक 12 वर्षीय किशोर को ट्रैक्टर-ट्राली ने रौंद दिया। हादसे में किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम कवलपुर के बनकटवा टोला निवासी शैलेष का 12 वर्षीय पुत्र मनीष सोमवार की सुबह 10 बजे अपने खेत से पैदल घर आ रहा था। बल्लीपुर-हड़ियाकोट मार्ग पर तेज रफ्तार जा रही गन्ने से लदी ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आ गया। ट्राली का दोनों पहिया बच्चे के शरीर से गुजर गया, जिससे मौके पर ही मनीष ने दम तोड़ दिया। गाड़ी खड़ी कर ट्रैक्टर चालक भाग निकला
हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक गाड़ी खड़ी कर मौके से फरार हो गया। मृतक मनीष का पिता शैलेष पंजाब में मजदूरी करता है। इस समय लॉकडाउन में वह वहीं है। घर पर मृतक के दादा-दादी व मां ही रहती थीं। सभी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। ट्रैक्टर-ट्राली को थाने लाया गया है। मृतक के दादा मूसे की ओर से तहरीर मिल गई है। इस मामले में उचित कार्रवाई होगी।


Popular posts
नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन मुरादनगर (नीमा )द्वारा जल्द ही कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने , समाज एवं जनमानस को जागरूक करने के लिए
प्रतिबंधित मांस की तस्करी करने वाला शातिर अभियुक्त गाड़ी सहित गिरफ्तार।
Image
जिला चेयरमैन दानिश सैफी व शहर चेयरमैन मोहम्मद गुड्डू के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री बरकतुल्ला खान साहब की पुण्यतिथि मनायी
Image
मुरादनगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर गैंग के छह बदमाशो को किया गिरफ्तार
Image
समस्त क्षेत्रवासियों को विजय शर्मा मानव अधिकार युवा संगठन की ओर से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
Image