गेहूं क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीद संचालित अधिकारियों के द्वारा गेहूं क्रय केंद्रों का स्थल निरीक्षण करते हुए लिया जा रहा है जायजा जनपद में सरकार की गेहूं क्रय नीति का लाभ जनपद के सभी किसानों तक पहुंचाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. के नेतृत्व में संबंधित विभागीय अधिकारियों के द्वारा अपनी कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। ज्ञातव्य हो कि जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. के द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि जनपद में स्थापित किए गए सभी गेहूं क्रय केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग एवं अन्य सुविधाओं को उपलब्ध कराते हुए किसानों की गेहूं की खरीद निरंतर रूप से सुनिश्चित की जाए ताकि जनपद के सभी किसानों को सरकार की गेहूं क्रय नीति का लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा है कि सरकार के द्वारा किसानों को गेहूं क्रय नीति के अंतर्गत 1925 रुपए प्रति कुंतल की दर से धनराशि उपलब्ध कराई जा रही है। सरकार की गेहूं के नीति का लाभ उठाने के लिए किसानों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जाना अनिवार्य है। अतः सभी किसानों में इस बात का व्यापक प्रचार-प्रसार कृषि विभाग तथा अन्य संबंधित विभाग के अधिकारियों के द्वारा सुनिश्चित किया जाए ताकि अधिक से अधिक किसान गेहूं क्रय नीति का लाभ उठाते हुए अपने गेहूं की बिक्री सुनिश्चित कर सकें। इस क्रम में सहकारी विभाग के अधिकारियों द्वारा आज दादरी क्षेत्र में कई गेहूं क्रय केंद्रों पर पहुंचकर स्थल निरीक्षण किया गया है और सेंटर इंचार्ज को गेहूं खरीद के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा है कि किसानों में सरकार की गेहूं क्रय नीति का अधिकतम लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित किया जाए ताकि सभी किसान अपना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन करा कर अपने गेहूं की बिक्री कर सकें। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर।
डीएम के निर्देशन में सरकार की गेहूं क्रय नीति का लाभ किसानों तक पहुंचाने में जुटे संबंधित अधिकारीगण जनपद में स्थापित किए गए