डीएम सुहास एलवाई ने दिए घटना की मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश


-


ग्रेटर नोएडा,  (वेबवार्ता)। कोरोना संदिग्धों को रखने के लिए गलगोटिया इंजीनियरिंग कालेज में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर की सातवीं मंजिल से कूदकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली। रविवार की रात हुई घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। बताया जाता है कि युवक पहले आत्महत्या की धमकी दी थी, जिसके बाद उसकी काउंसिलिंग भी की गई थी। इस बीच, जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि घटना की मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच की जिम्मेदारी एडीएम प्रशासन को सौंपी गई है।


 


जानकारी के अनुसार सातवीं मंजिल कूदने के गंभीर रूप से घायल 32 वर्षीय मोहम्मद गुलजार को डॉक्टरों उसे बचाने का भरपूर प्रयास किया पर उसे बचाया नहीं जा सका। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे सीएमओ डॉ एपी चतुर्वेदी ने बताया कि गलगोटिया कालेज में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में नोएडा के फेज-दो निवासी कोरोना संदिग्ध 32 वर्षीय मोहम्मद गुलजार को क्वारंटाइन में रखा गया था। उसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। उसकी रिपोर्ट अब तक नहीं आई है। रविवार की रात करीब 8 बजे वह बिल्डिंग की सातवीं मंजिल से कूद गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


 


 


Popular posts
नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन मुरादनगर (नीमा )द्वारा जल्द ही कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने , समाज एवं जनमानस को जागरूक करने के लिए
प्रतिबंधित मांस की तस्करी करने वाला शातिर अभियुक्त गाड़ी सहित गिरफ्तार।
Image
जिला चेयरमैन दानिश सैफी व शहर चेयरमैन मोहम्मद गुड्डू के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री बरकतुल्ला खान साहब की पुण्यतिथि मनायी
Image
मुरादनगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर गैंग के छह बदमाशो को किया गिरफ्तार
Image
समस्त क्षेत्रवासियों को विजय शर्मा मानव अधिकार युवा संगठन की ओर से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
Image