दिल्ली में बिना मास्क के घूम रही थी विदेशी दूतावास की महिला कर्मचारी, रोका तो की पुलिस से बहस

 


 


नई दिल्ली,  (वेबवार्ता)। दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले के बीच वसंत विहार में स्थित उरुग्वे दूतावास में कार्यरत एक महिला अधिकारी के द्वारा बिना मास्क व दस्ताने पहने साइकिल से घूमने का मामला सामने आया है। दिल्ली पुलिस के अनुसार, शनिवार को वसंत विहार के पश्चिमी मार्ग पर उरुग्वे दूतावास में कार्यरत महिला बिना मास्क लगाए साइकिल से घूम रही थी। महिला दस्ताने भी नहीं लगाई थी।


 


एक समाचार एजेंसी ने पुलिस के हवाले से बताया कि महिला को जब रोका गया तो वह पुलिस से उलझ गई। इस बीच पुलिस ने उसका नाम नोट कर दस्ताने व मास्क पहनने को कहा। दरअसल पुलिस किसी भी दूतावास के अधिकारी या कर्मचारी के खिलाफ केस दर्ज नहीं कर सकती। इसलिए महिला के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। इस घटना के दौरान, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। आरडब्ल्यूए के अधिकारियों ने पुलिस को बताया कि वे वसंत विहार में रहने वाले विदेशी नागरिकों को भी समझाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वे उनकी बात नहीं सुन रहे हैं।


 


पुलिस ने दी विदेश मंत्रालय को जानकारी


वसंत विहार में स्थित उरुग्वे दूतावास में कार्यरत महिला अधिकारी की शिकायत पुलिस ने विदेश मंत्रालय से की है। विदेश मंत्रालय ही महिला के खिलाफ कार्रवाई पर कोई निर्णय लेगा। बता दें कि दिल्ली में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मास्क लगाना अनिवार्य किया है। दूतावास की महिला अधिकारी पर लॉकडाउन तोड़ने व सरकारी नियमों का उल्लंघन करने का आरोप है।


Popular posts
नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन मुरादनगर (नीमा )द्वारा जल्द ही कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने , समाज एवं जनमानस को जागरूक करने के लिए
प्रतिबंधित मांस की तस्करी करने वाला शातिर अभियुक्त गाड़ी सहित गिरफ्तार।
Image
भारतीय जनता पार्टी पंडित लोकमन प्रधान की तरफ़ से सभी देशवांशियों दीपावली की ढेर सारी बधाई
Image
मुरादनगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर गैंग के छह बदमाशो को किया गिरफ्तार
Image
जिला चेयरमैन दानिश सैफी व शहर चेयरमैन मोहम्मद गुड्डू के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री बरकतुल्ला खान साहब की पुण्यतिथि मनायी
Image