दूरदर्शी व्यवस्थाओं का महत्व आपदा के समय ही समझ आता है : अखिलेश

लखनऊ,  (वेबवार्ता)। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी नाम लिये बिना तंज कसते हुये कहा है कि दूरदर्शी व्यवस्थाओं का महत्व आपदा के समय ही समझ आता है, नाम या नम्बर बदलने पर भी जिनकी सहायता होती ही और जिनका जीवन बचना है वे हमेशा इसके पीछे के मूल प्रेरक को याद करते है।


 


यादव ने रविवार को दो ट्वीट करने के साथ ‘‘लॉकडाउन में बरदान साबित हो रही है 108 एम्बुलेंस सेवा’’ का पोस्टर टैग किया है जिसमें 108 एम्बुलेस तथा समाचार पत्र की कंटिग को पोस्ट किया है। इसके अलावा उन्होंने ‘नर सेवा ही नारायण सेवा’ का पोस्टर टैग किया है। उन्होंने ट्वीकर कहा ‘‘दूरदर्शी व्यवस्थाओं का महत्व आपदा के समय ही समझ आता है। नाम या नम्बर बदलने पर भी इनसे जिनकी सहायता होती है व जिनका जीवन बचता है, वे सदैव इनके पीछे के मूल प्रेरक को ही याद करते हैं।


 


ऐसी जन-कल्याणकारी व्यवस्थाओं की सफलता देखकर अपने कार्यों के प्रति बेहद संतोष होता है व ख़ुशी भी।’’ यादव ने कहा कि स्वास्थकर्मियों की सुरक्षा तथा जनता को आवश्यक वस्तुओं की समय से आपूर्ति की मांग की है। उन्होंने कहा कि नगदी की समस्या को खत्म करने के लिये बैंको की व्यवस्था गांव, मुहल्लों तथा कालोली स्तर तक होनी चाहिये। उन्होंने ट्वीटकर कहा ‘‘लॉक डाउन को बढ़ाये जाने की तार्किक माँग, तब ही सार्थक साबित होगी जब कोरोना की सघन जाँच हो व स्वास्थ्यकर्मियों को चतुर्दिक सुरक्षा तथा जनता को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति मिल सके. नकदी की समस्या को खत्म करने के लिए बैंकों के साथ गाँव-मुहल्ले, कॉलोनी स्तर पर व्यवस्था करनी होगी।’’


 


Popular posts
नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन मुरादनगर (नीमा )द्वारा जल्द ही कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने , समाज एवं जनमानस को जागरूक करने के लिए
प्रतिबंधित मांस की तस्करी करने वाला शातिर अभियुक्त गाड़ी सहित गिरफ्तार।
Image
भारतीय जनता पार्टी पंडित लोकमन प्रधान की तरफ़ से सभी देशवांशियों दीपावली की ढेर सारी बधाई
Image
मुरादनगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर गैंग के छह बदमाशो को किया गिरफ्तार
Image
जिला चेयरमैन दानिश सैफी व शहर चेयरमैन मोहम्मद गुड्डू के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री बरकतुल्ला खान साहब की पुण्यतिथि मनायी
Image