एसडीएम जेवर गुंजा सिंह ने जहाँगीरपुर और रबूपुरा मण्डी का निरीक्षण कर व्यापारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

 


गौतमबुद्धनगर जिले के जिलाधिकारी सुहास एल वाई के निर्देशानुसार कोविड-19 वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए उप जिलाधिकारी जेवर गुंजा सिंह ने रविवार को जहाँगीरपुर और रबूपुरा कस्बों में स्थित मण्डियों का स्थलीय निरीक्षण कर व्यापारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उप जिलाधिकारी ने सभी व्यापारीयों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और अपनी दुकानों पर पालन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी व्यापारियों और मौके पर मौजूद किसानों से मास्क का प्रयोग करने, कम से कम दो मीटर की दूरी बनाए रखने, सभी दुकानों पर सेनेटाइजर रखने और दुकानों पर भीड़ इक्कठी न हो इस सम्बन्ध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। गौरतलब है कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के दृष्टिगत पूरे देश में लाॅकडाउन है, जिसकी वजह से केवल आवश्यक वस्तुओं की ही दुकानें खुल रही है। अब जब किसानों के गेहूँ की फसल की कटाई शुरू हो चुकी है और गेहूँ मण्डियों में आने वाला है। इसी को मद्धेनजर रखते हुए 9 अप्रैल 2020 से गेहूँ खरीदने वाले व्यापारियों की दुकानें खोलने के सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा आदेश जारी किए गए हैं, जिससे किसान अपना गेहूँ आसानी विक्रय कर सकें और किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या ना होने पाए। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर।