एसडीएम जेवर ने ग्राम जौनचाना में की सीलिंग, लाॅकडाउन और आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के सम्बन्ध में अधीनस्थों को दिए दिशा निर्देश

 



गौतमबुद्धनगर जिले के जिला मजिस्ट्रेट सुहास एल वाई कोरोना वायरस से बचाव एवं जनपद वासियों को सुरक्षित करने के उद्देश्य से लगातार कार्यवाही सुनिश्चित करा रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को उपजिलाधिकारी जेवर गुंजा सिंह के द्वारा जेवर तहसील के अंतर्गत सील किए गए ग्राम जौनचाना में पहुँचकर वहाँ का स्थलीय निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया गया। उनके द्वारा जेवर तहसील के ग्राम जौनचाना में सीलिंग और लाॅकडाउन को लेकर पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश भी प्रदान किए गए। उन्होंने पुलिस को ग्राम जौनचाना में किसी भी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित करने और लाॅकडाउन का सख्ती से पालन कराने के सम्बंध में निर्देश दिए। उप जिलाधिकारी जेवर ने ओथरिटी के अधिकारियों को भी को निर्देशित किया कि ग्राम जौनचाना में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की सुचारू रूप से व्यवस्था की जाये जिससे ग्राम जौनचाना का कोई भी व्यक्ति बाहर न जाये और ग्रामीणों को आवश्यक वस्तुओं की वजह से कोई भी परेशानी ना हो। गौरतलब है कि उप जिलाधिकारी जेवर द्वारा उपरोक्त ग्राम जौनचाना में एक व्यक्ति के कोरोना वायरस से पीड़ित/संक्रमित होने के फलस्वरूप ग्राम जौनचाना तहसील जेवर जनपद गौतमबुद्धनगर एवं उसके आसपास के क्षेत्र को निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार 27 अप्रैल 2020 को दोपहर 2 बजे से अग्रिम आदेशों तक पूर्ण रूप से सील करा दिया गया है और सम्बन्धित सम्पूर्ण क्षेत्र में प्रवेश व निकास एवं वाहनों के संचालन को अपरिहार्य स्थिति को छोडकर प्रतिबन्धित कर दिया गया है। प्रशासन द्वारा पूरे ग्राम जौनचाना को सेनेटाइज भी कराया गया है। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।


Popular posts
नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन मुरादनगर (नीमा )द्वारा जल्द ही कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने , समाज एवं जनमानस को जागरूक करने के लिए
मुरादनगर में आज गांधी संकल्प पदयात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ो की संख्या में लोगो ने भाग लिया।
Image
जिला चेयरमैन दानिश सैफी व शहर चेयरमैन मोहम्मद गुड्डू के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री बरकतुल्ला खान साहब की पुण्यतिथि मनायी
Image
मुरादनगर विधायक अजीत पाल ने जनसंख्या नियंत्रण कानून की पदयात्रा विशाल रैली का किया स्वागत
Image
मुरादनगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर गैंग के छह बदमाशो को किया गिरफ्तार
Image