गाजियाबाद-दिल्ली बॉर्डर को सील के बाद चेकिंग

 


गाजियाबाद,  (वेबवार्ता)। कोरोना वायरस को लेकर गाजियाबाद-दिल्ली बॉर्डर को सील कर दिया गया था। साथ ही गाजियाबाद में जगह-जगह सुरक्षा और बड़ा दी गई है। लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भी कार्यवाही की जा रही है। एसपी सिटी मनीष मिश्रा ने बताया कि कोरोना वायरस को रोकने के लिये गाजियाबाद प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है। गाजियाबाद से दिल्ली जाने वाले बाॅर्डर को भी सील किया गया है। उन्होंने गताया कि सभी आने जाने वालों की चेकिंग की जा रही है। सिर्फ आवश्यक सेवा, फूड सप्लाई, मेडिकल, पुलिस और पत्रकारों को पास के माध्सम से आने-जाने की  रियात दी गई है। गाजियाबाद में जगह-जगह चेकिंग ज्यादा सख्त कर दी गई। भारी पुलिस बल तैनात कर सभी वाहनों की चेकिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देश पर शहर में लॉक डाउन को लेकर सख्ती से पालन किया जा रहा है। पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग की जा रही है और बेवजह सड़कों पर घूमने वालों के चालान भी काटने के साथ वाहनों को भी जप्त किया जा रहा है। साथ ही जो लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे है उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जा रही है।


 


 


Popular posts
नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन मुरादनगर (नीमा )द्वारा जल्द ही कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने , समाज एवं जनमानस को जागरूक करने के लिए
मुरादनगर में आज गांधी संकल्प पदयात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ो की संख्या में लोगो ने भाग लिया।
Image
जिला चेयरमैन दानिश सैफी व शहर चेयरमैन मोहम्मद गुड्डू के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री बरकतुल्ला खान साहब की पुण्यतिथि मनायी
Image
मुरादनगर विधायक अजीत पाल ने जनसंख्या नियंत्रण कानून की पदयात्रा विशाल रैली का किया स्वागत
Image
मुरादनगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर गैंग के छह बदमाशो को किया गिरफ्तार
Image