गोरखपुर: खेत की रखवाली करना बुजुर्ग को पड़ा भारी, बदमाशों ने ऐसे कर दी हत्या

  रिपोर्ट अबरार                                                             गोरखपुर के गोला थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव में सोमवार की रात एक वृद्ध की गला रेतकर हत्या कर दी गई। वह खलिहान में गेहूं की फसल की मड़ाई के बाद बने भूसा को देखने गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव के 70 वर्षीय वृद्ध चुन्नीलाल विश्वकर्मा बढ़ई का काम करते थे और झाड़फूंक का भी काम करते थे। रात को बनगांव निवासी उनके गुरू पराग प्रजापति ने गांव के काली स्थान पर पूजा चढ़ाने के लिए बुलाया था।


वे पूजा चढ़ाने के बाद रात करीब नौ बजे घर आ गए और अपने पौत्र सत्यम से टार्च मांगकर घर के पीछे व गांव के दक्षिण की तरफ खलिहान में भूसा देखने चले गए। देर रात गांव के कुछ लोगों ने उनका शव खेत में पड़े होने की सूचना दी।


मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। उनका गला बाएं तरफ से रेता गया था और बाएं हाथ का अंगूठा भी कटा हुआ था। मृतक का एक पुत्र है, जो दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है। तीन बेटियां भी हैं, जिनकी शादी हो चुकी है।


इस संबंध में थानाध्यक्ष हेमेंद्र पांडे का कहना है कि तहरीर मिली है। मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। इस मामले में पूछताछ के लिए तीन लोगों को थाने लाया गया है।
रिपोर्ट अबरार


Popular posts
नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन मुरादनगर (नीमा )द्वारा जल्द ही कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने , समाज एवं जनमानस को जागरूक करने के लिए
मुरादनगर में आज गांधी संकल्प पदयात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ो की संख्या में लोगो ने भाग लिया।
Image
जिला चेयरमैन दानिश सैफी व शहर चेयरमैन मोहम्मद गुड्डू के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री बरकतुल्ला खान साहब की पुण्यतिथि मनायी
Image
मुरादनगर विधायक अजीत पाल ने जनसंख्या नियंत्रण कानून की पदयात्रा विशाल रैली का किया स्वागत
Image
मुरादनगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर गैंग के छह बदमाशो को किया गिरफ्तार
Image