ग्रेटर नोएडा, (वेबवार्ता)। लॉकडाउन के बावजूद जनपद गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस के सर्वाधिक पॉजिटव केस मिलने के बाद अब ग्रामीण क्षेत्र में ड्रोन कैमरे से कानून व्यवस्था पर नजर रखी जा रही है।जानकारी के अनुसार लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों की पहचान करने के लिए दादरी, दनकौर, जेवर, रबूपुरा, बिलासपुर, जहांगीरपुर समेत ग्रामीण क्षेत्र में ड्रोन कैमरे उड़ाकर लोगो पर नजर रखी जा रही है। सहायक पुलिस आयुक्त सतीश कुमार ने बताया कि दादरी व आसपास के क्षेत्र में ड्रोन कैमरे उड़ाकर अभियान की शुरुआत की गई है। बिना किसी कार्य के घर से बाहर निकलने वालों, गली मोहल्लों में बैठने वालों का चिह्नित कर उनके खिलाफ लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में मामला दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि जो लोग बिना किसी आवश्यक कार्य के घरों से बाहर निकलकर लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं, उनकी पहचान ड्रोन कैमरे से की जा रही है। इसके अलावा जेवर, जहांगीरपुर आदि स्थानों पर भी पुलिस लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों की पहचान के लिए ड्रोन कैमरों का सहारा ले रही है।