जब तक लॉकडाउन रहेगा हम जनता की सेवा करते रहेंगे: अभीनेता राज चौहान


ताजा खाना covid 19, को ध्यान में रखते हुए, मजदुर व् मजबूरों को लगभग 8000 की संख्या में खाना खिलाया।अभिनेता राज चौहान के अनुसार, ये प्रक्रिया पिछले 25 दिन से चल रही है। इसके लिए गॉव खांडसा के पूर्व सरपंच जयवीर, रमेश सचदेवा, रिंकू प्रधान,सतपाल,संजय, बाबु युवा टीम का सहयोग रहा है।एक कदम जनहित मे। जय हिंद।